पटना : राजधानी पटना की पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पटना सिटी और मालसलामी थाना की पुलिस ने कटरा बाजार समिति में छापेमारी कर लाखों के मूल्य का गांजा जब्त किया है. पुलिस ने इस संबंध में तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से 640 किलो गांजा बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक गांजा के तस्कर ट्रक और बोलेरो में गांजा लादकर उसे कहीं भेजने की फिराक में थे.
पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मालसलामी थाना इलाके से गांजा की बड़ी खेप कहीं बाहर निकलने वाली है. सूचना के बाद पुलिस ने उस इलाके में छापेमारी की और भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस का कहना है कि यह पटना पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी है. इसके बाद और भी बड़े तस्करों के पकड़े जाने की आशंका है.