पटना : इंटर टॉपर्स विवाद मामले में मंगलवार को बिहार बोर्ड ऑफिस में एसआइटी ने छापेमारी की है. छापेमारीकेदौरानजांचटीम ने बोर्ड ऑफिस से मिलेहाई डिस्क, मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामानों को जब्त कर लिया है.इसकेसाथ ही जांच टीमद्वारा रिजल्ट की पूरी सीडी भी जब्त की ली गयी है.इसदौरानबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह सेभी पूछताछ की गयी.
मालूम हो कि टॉपर्स मामले की जांच के लिये एसआइटी का गठन किया गया है.इसमें कुल चार टीमें बनायी गयी हैं. टीम मेंपंद्रह लोग शामिल हैं. इनमें से ही एक टीमद्वारा आज बोर्ड ऑफिस में छापेमरी की गयी. जानकारी के मुताबिक बोर्ड ऑफिस में जितने भी इलेक्ट्रानिक उपकरण हैं सभीको जब्त करने के साथहीजांच प्रक्रिया को आगे बढ़ायाजायेगा. उधर, दूसरी टीम छापेमारी के लिये हाजीपुर रवाना हो चुकी है.