11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव का PM मोदी पर हमला कहा, कहां है छाती ठोकने वाला OBC प्रधानमंत्री ?

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सभी मोरचे पर फेल है और लोगों को बरगला रही है. लालू ने कहा कि मोदी को एक पल भी पीएम रहने का अधिकार नहीं है. लालू ओबीसी कोटे को लेकर केंद्र सरकार […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सभी मोरचे पर फेल है और लोगों को बरगला रही है. लालू ने कहा कि मोदी को एक पल भी पीएम रहने का अधिकार नहीं है. लालू ओबीसी कोटे को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. ट्विटर पर अपनी बात कहने के बाद लालू ने संवाददाताओं से भी कहा कि देश संघ के विचारों से चलने वाला नहीं है. बीजेपी के लोगों को इस मुगालते से बाहर आना चाहिए. लालू यादव ने प्रेस वार्ता में जंगलराज को लेकर उठ रहे सवालों को सिरे से नकार दिया और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी का भी हवाला दिया.

लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बंगले को लेकर उठे विवाद पर कहा कि सुशील मोदी को अपना बड़ा बंगला छीने जाने का डर है. उन्होंने इंटर टॉपर्स घोटाले पर कहा कि जिसने भी गलत किया होगा, वह जेल जायेगा. इससे पहले लालू ने ट्विट कर कहा था कि ये शातिराना तरीके से आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. कहां है छाती ठोकने वाला ओबीसी प्रधानमंत्री ? लालू ने ट्विट किया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारे पर स्मृति ईरानी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों से ओबीसी कोटे के एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर पदों पर आरक्षण खत्म कर दिया है.

लालू ने कहा था कि बीजेपी ब्राम्हणवादी संगठन आरएसएस का बच्चा है. पिछड़ा दलित विरोधी बीजेपी को वंचितों और पिछड़ों का हक नहीं खाने देंगे. ये लोग किसी मुगालते में न रहें. लालू ने अपने ट्विट में लिखा कि देश का 60 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी वर्ग आरएसएस और बीजेपी का अन्याय नहीं सहेगा. इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे. गुजरात राजस्थान में इन्होंने क्या किया है कौन नहीं जानता है ?

देश का 60 फीसदी से ज्यादा OBC वर्ग RSS/BJP का अन्याय नहीं सहेगा। इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे। कहाँ है छाती ठोकने वाला OBC प्रधानमंत्री?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें