21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाराणसी में बोले नीतीश, हम संघ मुक्त भारत चाहते हैं और शराब मुक्त समाज

वाराणसी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली कर ‘मिशन यूपी’ की शुरुआत की.वाराणसी में संबोधन के दौरानसीएमनीतीशने मंच से शराबबंदी का मुद्दा उठाया.भाजपा औरआरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भाजपा शासित राज्यों में शराब पर पाबंदी क्यों नहीं लगाते. उन्होंने कहा […]

वाराणसी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली कर ‘मिशन यूपी’ की शुरुआत की.वाराणसी में संबोधन के दौरानसीएमनीतीशने मंच से शराबबंदी का मुद्दा उठाया.भाजपा औरआरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भाजपा शासित राज्यों में शराब पर पाबंदी क्यों नहीं लगाते. उन्होंने कहा कि हम संघ मुक्त भारत और शराब मुक्त समाज चाहते हैं. नीतीश ने भाजपा पर जनता को ठगने और वादा खि‍लाफी का आरोप भी लगाते हुए कहा कि हम अब भी वहीं है और दो साल गुजर चुके हैं.

कहा था सौ दिनों के अंदर वापस ले आयेंगे कालाधन
नीतीश कुमार ने कहा किभाजपा नेलोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता से वादा कहा था कि 100 दिनों के अंदर कालाधन वापस ले आयेंगे.लेकिन ऐसा कुछ नहींहुआ. नीतीश ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था औरयहभी कहा था कि कालाधन वापसलायेजाने केसाथ ही देश में हर व्यक्तिको पंद्रह लाख रुपयेमिलेंगे. लेकिन आज तक इस वादे को पूरा नहीं किया गया.

संघ पर निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने आजादी की लड़ाई में भूमिका नहीं निभाई है और आज देशभक्ति की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि आप तिरंगा का नाम लेने लगे, हमारे लिए खुशी की बात है क्योंकि आप तिरंगा के हिमायती तो थे नहीं, भगवा के हिमायती हैं.

महागठबंधनकामजाकउड़ाया करती थी भाजपा
नीतीश ने कहा कि बिहार चुनाव से पहले हमने जदयू, राजद और कांग्रेस को मिलाकर महागठबंधन बनाया.भाजपाकेनेताओं नेराजदव कांग्रेसके साथ जदयू केसाथ आने पर हमारा मजाक उड़ाया करती थी. नतीजा आज सबके सामने है और बिहार में महागठबंधन की सरकार है.

बिहार की जनता ने भाजपा को सिखाया सबक
सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को मजबूत जनादेश दिया और भाजपा को सबक सिखाया. उन्होंने कहा कि जब बिहार मेंभाजपा को हराया जा सकता है, तो दूसरे प्रदेशों में और देश में भी हराया जा सकता है:

अब समय आ गया है कि दूसरे राज्य भी शराबबंदी को अमल में लाएं
बिहार में शराबबंदीकेबादके प्रभावोंका जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा किराज्य में शराब बंदी का असर है कि अब तो पीने वाले भी खुश है. उन्होंने कहा कि शराब बंदी को लेकर वह देश के अन्य राज्यों में चलाये जाने वाले अभियान में शामिल होंगे.उन्होंने कहाकि बिहार में शराबबंदी सफल रही है. अब समय आ गया है कि दूसरे राज्य भी शराबबंदी को अमल में लाएं.

शराबबंदी के समर्थन में 15 मई को लखनऊ आ रहा हूं : नीतीश
नीतीश ने कहा कि 15 मई को मैं शराबबंदी के समर्थन में लखनऊ आ रहा हूं. हम अबउत्तर प्रदेश में भी अपने विस्तार की योजना बना रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री ने पूछता हूं कि वोभाजपा शासित राज्यों में शराबबंदी क्यों नहीं लागू करते हैं. नीतीश कुमार ने आगे कहा,भाजपा शराब पर पांबदी को लेकर अपनी राय स्पष्ट क्यों नहीं करती. शराबबंदी की मांग पूरे देश में फैल रही है. यह एक सामाजिक अभि‍यान बन चुका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel