13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा छोटा भाई पीएम बनेगा तो होगी खुशी : लालू

पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को कहा कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार यदि प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी. अपने आवास पर उन्होंने कहा कि हमारा छोटा भाई पीएम बनेगा तो क्या हम खुश नहीं होंगे? आखिर नीतीश कुमार में क्या कमी है? भाजपा को भगाने के लिए सारी सेक्युलर ताकतें एक […]

पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को कहा कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार यदि प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी. अपने आवास पर उन्होंने कहा कि हमारा छोटा भाई पीएम बनेगा तो क्या हम खुश नहीं होंगे? आखिर नीतीश कुमार में क्या कमी है? भाजपा को भगाने के लिए सारी सेक्युलर ताकतें एक हो रही हैं. बढ़ती तपिश, लू और पछुआ हवा से बढ़ी अगलगी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि वे राज्य में कुआं, ताल, तलैया खुदवाने का अभियान चलायेंगे. राज्य और देश में प्राकृतिक आपदा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेवार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि अब तो उनके भाषण और घोषणा को कोई नोटिस नहीं लेता है. पीने की पानी और सिंचाई के लिए भीषण जल संकट है.

ताल, तलैया और कुएं सुख रहे हैंं, इस वजह से आम लोगों के साथ–साथ पशु–पक्षी भी काफी कठिनाई में है. ऐसी सूचना मिली है कि राज्य के कई जगहों पर साधु–संतों द्वारा धार्मिक यज्ञों का आयोजन किया जाने वाला है. ऐसा देखा गया है कि होम, जाप और होमाद के कारण भी आग लगने की भी संभावना बढ़ जाती है. मेरी सलाह है कि मौसम के अनुकूल हो जाने तक यज्ञ को स्थगित रखा जाये. उन्होंने राज्यवासियों से अपील की है कि राज्य के सभी गांवों में सूखे कुएं की उड़ाही करायें.

लू से बचने के उपाय
उन्होंने कहा कि आम–झोरा और पुदीना लू की अचूक दवा है, जिसका लोग सेवन कर लू से बचाव कर सकते हैं. कच्चे आम को भूमलाकर हरा पुदीना के साथ मिलाकर इसे पीयें. यह लू नहीं लगने देगा. उन्होंने कहा कि सभी लोग मिट्टी के घड़ों का पानी पीएं. यह पानी ठंडा और स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. लालू ने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू हो चुकी है. उन्होंने राज्यवासियों से अपील की है कि वे शराब या किसी भी मादक पदार्थ का सेवन न करें. फ्रिज का पानी नहीं पीएं. इससे गला खराब होता है.
वोट बैंक के लिए राम विलास पासवान दे रहे धरना
उन्होंने कहा कि अपना वोट बैंक बनाने के लिए राम विलास पासवान धरना देंगे. ताड़ी पर रोक नहीं है. हमारे द्वारा 1991 में बनाये गये कानून के आधार पर ताड़ी बेची जा सकती है. कुछ पुलिस वाले कमाई के लिए ताड़ी वालों को तंग किया होगा. सरकार इस पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें