12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 24 जिलों में 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आ सकता है तूफान, अलर्ट जारी

पटना : भारत सरकार के मौसम विभाग ने बिहार में 24 घंटे के अंदर भारी आंधी-तूफान आने का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक राज्य के 24 जिलों में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा. विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक सूबे के सुपौल, अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, जमुई, लखीसराय, बांका, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, […]

पटना : भारत सरकार के मौसम विभाग ने बिहार में 24 घंटे के अंदर भारी आंधी-तूफान आने का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक राज्य के 24 जिलों में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा. विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक सूबे के सुपौल, अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, जमुई, लखीसराय, बांका, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, शेखपुरा नालंदा, नवादा और गया समेत 24 जिलों में आंधी-तूफान कहर बरपा सकता है.

हवा की रफ्तार होगी तेज

विभाग ने अलर्ट में यह बताया है कि इन जिलों में लोगों को सावधान रहना होगा. हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर या इससे ज्यादा भी हो सकती है. इसके लिए लोगों को पहले से सावधान रहने की चेतावनी दी गयी है. लोगों से सेफ जगह रहने और अपने जान-माल की सुरक्षा की अपील की गयी है. अलर्ट जारी होने के बाद इन जिलों में दहशत का माहौल है. लोग आंधी-तूफान के डर से अभी से मवेशियों के साथ अपने छप्पर को दुरूस्त करने में लग गये हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी की माने तो सूचना के बाद से सभी जिलों में एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. पूरे राज्य में सतर्कता के तौर पर सूचना पहुंचा दी गयी है. लोगों को एसएमएस और अन्य माध्यमों से भी जानकारी दी गयी है. बिहार में एनडीआरएफ की जो टीमे हैं उन्हें सावधान की मुद्रा में रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है. हालांकि मौसम विभाग ने इस तूफान का कोई नाम नहीं बताया है लेकिन आशंका है कि हवा की तेज रफ्तार के साथ बारिश भी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें