पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेशुक्रवार को नीतीश सरकार पर आरोप लगातेहुए कहा किसरकार बिहार में तीन शैक्षणिक और मेडिकल परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण करने में देरी कर रही है. जबकि केंद्र से इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है.
सुशील मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की दूसरी इकाई, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) और विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय को मंजूरी दे दी थी. लेकिन इन परियोजनाओं के निर्माण में कोई प्रगति नहीं हो रही है क्योंकि राज्य सरकार ने इसके लिए जमीन अधिग्रहण नहीं की.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स की दूसरी इकाई, आइआइआइटी और विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण करने को लेकर विभिन्न केंद्रीय मंत्रालय राज्य सरकार को कई बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन न तो सरकार ने इसके लिए कदम उठाये न ही इन पत्रों का जवाब दिया.