18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : आधार लिंक नहीं रहने से साइकिल व पोशाक योजना से जिले के 75 हजार बच्चे रह जायेंगे वंचित

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य कर दी गयी है. इससे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में सुविधा होगी

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य कर दी गयी है. इससे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में सुविधा होगी. लेकिन वर्ष 2024-25 के लिए मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर जिले के करीब 75 हजार विद्यार्थियों का डिटेल शेयर नहीं किया गया है. कक्षा एक से 12वीं के वैसे विद्यार्थी, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत रही है, उनका डिटेल मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आपलोड करना है. जिले के करीब 75 हजार विद्यार्थियों का आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं होने की वजह से सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे. कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों का डिटेल सितंबर तक मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपडेट करना होगा. आधार कार्ड बैंक से लिंक किये बिना मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर डिटेल एक्सेप्ट नहीं किया जायेगा. सरकार की ओर से विद्यार्थियों को साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और प्रोत्साहन राशि समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्धारित समय तक कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों व उनसे संबंधित आंकड़ों की एंट्री मेधा सॉफ्ट पोर्टल में अपडेट करने का कहा है. विद्यार्थियों को उनके खाते में सरकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के तहत भेजी जायेगी.

जिले के तीन लाख बच्चों को मिला पोशाक योजना का लाभ

वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया. इसमें पोशाक योजना का लाभ 3,30,719 विद्यार्थियों को दिया गया था. इनमें मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना कक्षा एक से आठ में कुल 1516, मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना पिछड़ा वर्ग और बीपीएल में 1,33,430, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना कक्षा एक से आठ में कुल 1,53,630 और मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना कक्षा 9वीं से 12वीं में 42,143 विद्यार्थियों को लाभ मिला. वहीं मुख्यमंत्री साइकिल योजना का लाभ जिले के 23,975 विद्यार्थियों को दिया गया है. इसके अलावा छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं के तहत कुल 7,58,484 विद्यार्थियों को लाभ दिया गया है.

विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 74 करोड़ रुपये बांटी गयी राशि

योजना का नाम- कुल राशि

किशोरी स्वास्थ्य योजना- 1,51,20,900

मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना- 8,18,600

मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना (एससी, एसटी, बीपीएल)- 8,40,33,800

मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (कक्षा एक से आठ)- 12,01,50,100

मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (कक्षा 9-12)- 6,32,14,500

मुख्यमंत्री साइकिल योजना- 7,19,25,000

मुख्यमंत्री प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना- 6,63,28,200

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसएनए एससी स्टूडेंट- 54,07,920

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसएनए एसटी स्टूडेंट- 1,02,600

स्कॉलरशिप बीसी-इबीसी- 20,66,64,000

स्कॉलरशिप जेनरल(कक्षा 1-8)- 2,10,87,000

स्कॉलरशिप जेनरल(कक्षा 9-10)- 95,79,600

स्कॉलरशिप एससी-एसटी(कक्षा 1-8)- 8,53,90,800

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel