पटना : राजद की परिवर्तन रैली में दिये गये भाषण के क्रम में अल्ल्सियन कहे जाने के बाद बयानबाजी का दौर नहीं थम रहा. जदयू ने राजद नेताओं को कहा है कि अगर अल्सेशियन का मतलब वफादार होता है, तो क्यों नहीं राजद के सभी नेता अपने नाम के आगे इस शब्द को जोड़ लेते हैं.
ट्रांसपोर्टर स्व सत्येंद्र सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह के साथ प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने राजद नेताओं में खास कर विजय कृष्ण को आड़े हाथ लिया. प्रवक्ता ने कहा कि हमें राजद नेताओं के सामान्य ज्ञान पर तरस आता है.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक अल्सेशियन का मतलब पुलिस के अनुसंधान में काम करनेवाला एक बड़ा कुत्ता होता है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के यहां आयकर की छापेमारी हुई, तो उन्होंने त्याग पत्र दे दिया.
पूरा मामला जब साफ हुआ, तो वे फिर से पार्टी में प्रवक्ता बनाये गये. वहीं, राजद ने हत्या के आरोपी व जेल की सजा काट चुके विजय कृष्ण को प्रवक्ता बना दिया. क्षत्रिय समाज का प्रवक्ता उस चरित्र का आदमी कैसे हो सकता है.
जातीय तनाव की बात राजद नेताओं को करने का अधिकार नहीं है.15 वर्षो तक जातीय तनाव व आपराधिक घटनाओं का बोलबाला रहा. वर्तमान शासन व्यवस्था में सांप्रदायिक सौहार्द कायम हुआ है.
वहीं, जदयू नेत्री सह ट्रांसपोर्टर व्यवसायी स्व सत्येंद्र सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह ने विजय कृष्ण के बारे में कहा कि जो अपना परिवार संभाल नहीं सकता, वह समाज की बात क्या करेगा. सबसे अधिक भरोसा उन पर था, लेकिन पति की हत्या कराने में जरा भी देरी नहीं की.