पटना : पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मछरहट्टा मंडी के पास ऑटो से उतर रहे 50 वर्षीय स्टेशनरी कारोबारी विश्वनाथ साह को अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मछरहट्टा गली निवासी विश्वनाथ ऑटो से उतरकर घर जा रहे थे. तभी अचानक घात लगाये इंतजार कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
पुलिस का कहना है कि अपराधी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिये जाएंगे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक बाइक पर दो की संख्या में अपराधी सवार थे जिन्होंने घटना को अंजाम दिया. गौरतलब हो कि खाजेकलां थाना अंतर्गत चार दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.