पटना : राज्य की स्थापना दिवस पर पटना समेत पूरे राज्यभर में ‘बिहार दिवस: 2016’ का आयोजन किया जा रहा है. 22-23 मार्च को होने वाले बिहार दिवस में इस साल ‘सुशासन के सात निश्चय’ को थीम बनाया गया है. गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद रंगारंग कार्यक्रम होगा. वहीं, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शास्त्रीय संगीत-नृत्य का आयोजन होगा, जबकि रवींद्र भवन में अखिल भारतीय मुशायरा व हास्य कवि सम्मेलन होगा. मुख्य समारोह के लिए गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है. यहां कई विभागों के पैवेलियन व स्टॉल बनाये गये हैं.
सोमवार को बिहार दिवस की तैयारी को लेकर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और विभाग के प्रधान सचिव डी एस गंगवार ने प्रेस कांग्रेस की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजधानी में 22-23 मार्च और सभी जिलों में 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन किया जायेगा. इस साल बिहार दिवस सुशासन के सात निश्चय ‘आर्थिक हल- युवाओं पर बल, आरिक्षत रोजगार महिलाअों का अधिकार, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नािलयां, शौचालय निर्माण-घर का सम्मान और अवसर बढ़े-आगे बढ़े’ पर आधारित है. इसी सात निश्चय के आधार परविभागों के पैवेलियनके डिजाइन भी बनाये गये हैं. इसमें बिहार की लोक कलाओं, जीवन शैली, सांस्कृतिक पहचान को दिखलाया गया है और होली को देखते हुए विशेष रंग का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे 684 कला जत्था के कलाकारों व पटना के विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं के रंगकमिर्यों को लेकर मद्य निषेध सांस्कृतिक मार्च निकाला जायेगा. यह मार्च गोलघर से गांधी मैदान मुख्य समारोह स्थल तक आयेगा.
लगेंगे करीब 50 स्टॉल
बिहार दिवस पर गांधी मैदान में विभागों के स्टॉलों के समेत करीब 50 स्टॉल लगेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना के पंडाल, राष्टीय माध्यिमक शिक्षा के पंडाल किलकारी, इंसपायर अवार्ड के पंडाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जायेगी. जन शिक्षा निदेशालय के पैवेलियन में मद्य निषेध के जागरुकता के लिए कलाकार गीत नाटिका की प्रस्तुति करेंगे. किलकारी बाल भवन का पंडाल होगा. ‘विकास की बयार-बढ़ता बिहार’ थीम पर आधारित फोटो प्रदशर्नी भी स्टॉल में लगायी जा रही है.
मोबाइल तारामंडल का पैवेलियन
मैदान में एक मोबाइल तारामंडल का पैवेलियन होगा, इसके जरिये विज्ञान से संबंधित जानकारी दी जायेगी. गांधी मैदान में सिनेमा हॉल का पैवेिलयन भी है. इसमें बिहार पर आधारित छोटी-छोटी डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखायी जायेगी.
कई किताबों का भी होगा विमोचन
मुख्यमंत्री यहां कई किताबों का भी विमोचन करेंगे. इसमें गीत और नारे सात निश्चय के, गीत सात निश्चय के (सीडी), मद्य निषेध अभियान : प्रक्रिया दस्तावेज, यस आइ एम बिहारी (लेखक : विनोदानंद झा) और काली प्रसाद जायसवाल शोध संस्थान की पांच अन्य किताबों का विमोचन होगा.
सुरक्षा घेरे में गांधी मैदान
आज से दो दिवसीय बिहार दिवस समारोह की शुरुआत हो रही है. इसके एक दिन पहले ही मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान, एसके मेमोरियल हॉल और रवींद्र भवन को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. यहां बगैर सुरक्षा जांच के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. सुरक्षा तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को डीएम एसके अग्रवाल और एसएसपी मनु महराज ने गांधी मैदान के मुख्य मंच के साथ सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया, समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी गेट व गांधी मैदान के चारों ओर मजिस्ट्रेट अौर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
गांधी मैदान में चार बेड का अस्पताल
गर्मी को देखते हुए डीएम ने सिविल सर्जन को चार बेड का अस्थायी अस्पताल बनाने का आदेश दिया है. उन्होंने सीएस को कहा कि इतनी गर्मी में यदि कोई बेहोश हुआ, तो कहां ले जाएंगे? जवाब आया पीएमसीएच और एनएमसीएच. एंबुलेंस से ले जाया जायेगा सर. इसके बाद डीएम ने कहा कि एक चार बेड का अस्पताल कल से यहां बनाइए. उसमें डॉक्टर के साथ दवाईयां रखिये. चार एंबुलेंस भी होंगे और सभी एंबुलेंस पर ड्राइवर का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी डालिए.
पूरे परिसर की हुई है कारपेटिंग, सिगरेट-बीड़ी पीते पकड़े गये, तो जेल
इस बार आधे गांधी मैदान में बिहार दिवस समारोह का परिसर है, जिसके हर हिस्से की कारपेटिंग की गयी है. पिछली बार ज्यादा धूल उड़ने के कारण इस बार पूरे परिसर को कारपेट से ढंक दिया गया है. डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट को आदेश दिया है कि पूरे परिसर में यदि कोई भी व्यक्ति सिगरेट, बीड़ी पीते पकड़ा गया, तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा. यह पूरा इलाका नो स्मोकिग जोन भी है, उन नियमों के तहत भीकार्रवाई होगी.
नृत्य, गायन व कविता
बिहार दिवस के मौके पर मंगलवार को गायिका अलका याग्निक के गीतों पर राजधानी झूमेगी. 22-23 मार्च को होने वाला बिहार दिवस समारोह राजधानी के गांधी मैदान, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और रवींद्र भवन में आयोजित किया जायेगा. गांधी मैदान में उद्घाटन समारोह में राज्यहित, प्रार्थना गीत व बिहार गौरव गान (नृत्य नािटका) से शुरुआत होगी. इसके बाद प्राचीन भारत टूरिज्म टेक्नोलॉजी प्रा लि का लेजर शो, गीतम अपांग ग्रुप व अलका याग्निक ग्रुप की भी गांधी मैदान में ही प्रस्तुति होगी. इसके अलावा 23 मार्च को गांधी मैदान में गुजराती ट्राइबल डांल सिद्दी गोमा, छिव दास महतो व ग्रुप, राजस्थान के भुट्टी खान व ग्रुप की प्रस्तुति होगी.
वहीं कृष्ण मेमोरियल हॉल में सुनंदा शीमा ठुमरी दादरा होली की और सलील भट्ट डजर्ट स्टॉर्म में अपना जौहर दिखायेंगे. 23 मार्च को एसकेएम में अश्विनी भिंडे व संजीव अभयंकर ठुमरी, दादरा व होली की, विद्या लाल व अभिमन्यू कथक नृत्य की व इटली की गिन्नी डेनिटो भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा 22 मार्च को रवींद्र भवन में अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. इसमें कलीम कैसर, सत्य नारायण, राजेश जोसी, आलोक धन्वा, अरुण कमल, नवाज देवबंदी, दिनेश कुमार शुक्ला, नुसरत मेहरी, नरेश सक्सेना, नुजरत आंजम, खुर्शीद अकबर, संजय कुमार कुंदन व कासिम खुर्शीद भाग लेंगे. वहीं, 23 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन में बलवीर सिंह खिचड़ी, संपत सरल, जैनेंद्र काडक, ममला शर्मा, रवींद्र राज हंस, पवन दीक्षित, पॉपुलर मेरठी, निश्तर प्रमरोहवी, शोला टांडवी, अशोक चक्रधर और दीपक गुप्ता भाग लेंगे.
बिहार दिवस : 22 मार्च
– गांधी मैदान : उद्घाटन समारोह राज्यहित,प्रार्थना गीत व बिहार गौरव गान (नृत्य नािटका), प्राचीन भारत टूरिज्म टेक्नोलॉजीप्रा लि का लेजर शो, गीतम अपांग ग्रुप की प्रस्तुति. साथ ही प्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक ग्रुप की प्रस्तुति
– श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल : शास्त्रीय संगीत : राज्य गीत,प्रार्थना गीत, सुनंदा शर्मा ठुमरी दादरा होली और सलील भट्ट डजर्ट स्टॉर्म में में दिखायेंगे जौहर.
– रवींद्र भवन : अखिल भारतीय मुशायरा कलीम कैसर, सत्य नारायण, राजेश जोसी, आलोक धन्वा, अरुण कमल, नवाज देवबंदी, दिनेश कुमार शुक्ला, नुसरत मेहरी, नरेश सक्सेना, नुजरत आंजम, खुर्शीद अकबर, संजय कुमार कुंदन व कासिम खुर्शीद लेंगे भाग.