पटना : राजभवन में राज्यपाल रामनाथ कोविंद की मेजबानी में अल्पाहार का कार्यक्रम गुरूवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरानराजभवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य नेताओं ने राज्यपाल के साथ सुबह का नाश्ता किया.
राजभवन में यह कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक चला. इससे पहले राज्यपाल रामनाथ कोविंद की बुधवार की सुबह हुई चाय पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे. पहली बार बजट सत्र के दौरान आयोजित इस पार्टी में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी तथा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ. प्रेम कुमार भी उपस्थित हुए.
सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल पांच दिनों में विधानमंडल के दोनों सदनों के सभी सदस्यों से जलपान पर मिलेंगे. पहले दिन पटना प्रमंडल के विधायकों को आमंत्रित किया गया था. गुरुवार 10 मार्च को तिरहुत प्रमंडल के विधायक व पार्षदों को राज्यपाल ने आमंत्रित किया है. 9,10, 11, 17 और 18 मार्च को राजभवन में यह पार्टी आयोजित होगी. इसमें मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति और दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष को प्रतिदिन चाय पार्टी में शामिल होने का राजभवन ने अनुरोध किया है.