पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नगर विकास व आवास विभाग की सात योजनाओं और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 141 बसों के परिचालन की शुरुआत की. पटना में परिवहन निगम की 70 बसों को हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री ने बस का जायजा लिया. मुख्यमंत्री जैसे ही बस की सीट में बैठे महिला कंडक्टर ने उन्हें गांधी मैदान से पटना स्टेशन का टिकट काट कर दे दिया. मुख्यमंत्री ने जब अपनी जेब टोटली को उनके पास पांच रुपये भी नहीं था.
इसके बाद नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने पांच रुपये दिये, जिसे मुख्यमंत्री ने बस कंडक्टर को दिया. संवाद के अंदर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सीट पर बैठ कर देखा है. नगर में जिस प्रकार बस चलनी चाहिए, वैसी है. मुख्यमंत्री ने पुरानी यादें भी ताजा की कि शुरुआत में जब वे विधानमंडल के सदस्य थे तो एमएसए क्लब से विधानमंडल जाने तक बस की सेवा लेते थे. धीरे-धीरे यह खत्म हो गयी. इसे फिर से चालू करना चाहिए.