पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से राजधानी पटना को स्वच्छ रखनेकीबात करते हुए कहा कि उन्हें कई बार तब शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है जब वीवीआइपी उन्हें बताते हैं कि यहां-वहां मलबा पड़ा है. सीएम नीतीश ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से राज्य सरकार के काम-काज पर असर पड़ता है.
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा, जब कभी वीवीआइपी मुझसे मिलते हैं तो पटना में गंदगी का जिक्र करते हैं. मुझे लगता है कि इस तरह की प्रतिकूल टिप्पणी से राज्य सरकार के सभी विकास कार्य पीछे रह जाते हैं. यह बहुत दुखद है. शहरी विकास विभाग की कुछ परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.
पटना के मेयर अफजल इमाम की आलोचना करते हुए सीएम नीतीश ने कहा, मेयर और पटना नगर निगम के अधिकारियों के बीच झगड़े की खबरें पढ़ पढ़कर मैं तंग आ चुका हूं.अापको बता दें कि इस कार्यक्रम में मेयर भी मौजूद थे.