पटना : अमेरिकन राजदूत रिचर्ड आर वर्मा ने आज कहा कि अमेरिकी कंपनी नौ सौ डीजल लोकोमोटिव का निर्माण करेगी. इसके लिए ढाई बिलियन डॉलर का कांट्रेक्ट अमेरिकन कंपनी को मिला है. बिहार के मुख्यमंत्री की तारीफकरतेहुए रिचर्ड आर वर्माने कहा कि भविष्य में भी अमेरिका भारत और इसके राज्यों के साथ मिलकर कई क्षेत्रों में साथ-साथ काम करेगा.
गौर हो कि भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड आर वर्मा दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं. रिचर्ड ने मंगलवार को कई कार्यक्रमों मेंभी हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीतकरतेहुए कहा कि बिहार के साथ अमेरिका के गहरे संबंध है. शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ सिलिकन वैली में भी बिहार कीधमक है.
इसके साथ ही रिचर्ड ने कहा, भारत की सुरक्षा को लेकर अमेरिका गंभीर है. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत में जेट का निर्माण करने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए अमेरिकन टीम पिछले सप्ताह भारत में थी.