14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस भी अपने MLA पर करे कार्रवाई : JDU

पटना : बिक्रम विधानसभा क्षेत्र सेकांग्रेसके विधायकसिद्धार्थ सिंह के खिलाफ अपहरण के मामलेपरजदयू ने आज कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जदयू ने कांग्रेससेअपने विधायक के विरुद्ध कार्रवाई करने कीबातकही है. जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि सरफराज आलम पर जिस तरह से पार्टी ने कार्रवाई की है वैसे ही कांग्रेस भी […]

पटना : बिक्रम विधानसभा क्षेत्र सेकांग्रेसके विधायकसिद्धार्थ सिंह के खिलाफ अपहरण के मामलेपरजदयू ने आज कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जदयू ने कांग्रेससेअपने विधायक के विरुद्ध कार्रवाई करने कीबातकही है. जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि सरफराज आलम पर जिस तरह से पार्टी ने कार्रवाई की है वैसे ही कांग्रेस भी अपने अपने विधायक पर कार्रवाई करे. वहीं, कांग्रेसकेप्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्रीअशोक चौधरीनेइसमामले पर कहा कि विधायक हो या कार्यकर्ता, कोईभी गैर कानूनी कामकरेगा, पार्टी उसे बर्दाश्त नहीं करेगी.पार्टी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी.

वरिष्ठ नारायण ने कहा किविधायककेखिलाफ कार्रवाई होने से ऐसे कार्य करने वाले सभी लोगों को सबक मिलेगा. जदयू नेता ने कहा कि मामला बहुत गंभीरऔर कांग्रेस को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि घृणित काम करनेवालों से सरकार की छवि धूमिल होती है.उधर, अशोक चौधरीनेकहा कि इस मामले में बयानव साक्ष्य मिलने पर विधायक पर कार्रवाई होगी.

गौर हो कि विधायक सिद्धार्थ द्वारा अगवा लड़की नौबतपुर थाने के मालतीधारी कॉलेज में बीए पार्ट-1 की छात्रा है. उसकी बड़ी बहन की शादी तय हो चुकी है और फरवरी में ही शादी होनेवाली है. लड़की के पिता के मुताबिक वे अपनी बड़ी पुत्री की शादी के बाद शीघ्र ही उसकी भी शादी करना चाहते थे. बताया जाता है कि लड़की अपहरण के मामले में नामजद मुकेश शर्मा बुधवार की शाम अभय कुमार सिंह के पितवांस रोड स्थित घर पर आया था.

बकौल अभय सिंह उनके समक्ष उनके बड़े पुत्र की शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उन्होंने अपनी पुत्री की शादी का हवाला देकर अपने पुत्र की शादी करने से मना कर दिया था. इसके बावजूद मुकेश शर्मा गुरुवार को पूर्वाह्न फिर उनके के पुत्र की शादी को लेकर बात करने के बहाने घर पर आया था. इससे आशंका है कि कहीं मुकेश सोची-समझी साजिश के तहत तो घर पर नहीं आया था.

छानबीन में जुटी है पुलिस

विधायक द्वारा लड़की अपहरण मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन में जुटी है. पुलिस का मानना है कि मुकेश शर्मा के इशारे पर लड़की का अपने घर से बाहर जाना और फिर विधायक द्वारा उसका अपहरण करना कई सवालों को अपने पीछे छोड़ दिया है, जिस पर बारीकी से छानबीन की जा रही है. एक सप्ताह पूर्व विधायक ने दी थी धमकी करीब एक सप्ताह पूर्व नौबतपुर के फरीदपुरा से लड़की के गायब होने के बाद विधायक सिद्धार्थ ने अभय सिंह को पटना के हनुमान नगर के पास बुला कर होश में रहने की धमकी दी थी.

इस बाबत अभय सिंह ने बताया कि विधायक ने फोन कर उन्हें हनुमान नगर के पास बात करने के लिए बुलाया था. अभय सिंह ने बताया कि वे यह सोच कर वहां गये थे कि विधायक उन्हें उनकी पुत्री को लौटा देंगे और बात खत्म हो जायेगी. बकौल अभय सिंह वे जब वहां पहुंचे तो विधायक हथियारबंद लोगों के साथ मौजूद थे और उन्होंने होश में रहने की हिदायत दी थी.

आरा में शिक्षक हैं लड़की के पिता
लड़की के पिता अभय सिंह आरा के एक हाइस्कूल में शिक्षक हैं. वे मूल रूप से मसौढ़ी थाने के भीमपुरा गांव के रहनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें