Bihar Cabinet: बिहार में बजट सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को सात नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जाएगा. खासतौर पर भूमि सुधार और राजस्व विभाग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. क्योंकि, यह विभाग पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पास था. कैबिनेट विस्तार से पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे यह अहम विभाग खाली हो गया.
संजय सरावगी को मिल सकता है राजस्व विभाग!
सूत्रों की मानें तो संजय सरावगी को भूमि सुधार और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य मंत्रियों में मोतीलाल प्रसाद को कला संस्कृति, कृष्ण कुमार मंटू को विधि और कानून, और जीवेश मिश्रा को कृषि विभाग सौंपा जा सकता है. वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास फिलहाल तीन विभाग हैं. लेकिन उनकी जिम्मेदारी में कटौती की जा सकती है. कला संस्कृति और खनन विभाग अन्य मंत्रियों को दिए जाने की चर्चा हो रही है.
पुराने मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव संभव
सिर्फ नए मंत्री ही नहीं, बीजेपी कोटे के पुराने मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की संभावना है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के पास कृषि विभाग भी है जिसे अब नए मंत्री को सौंपा जा सकता है. वहीं प्रेम कुमार से वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग वापस लिया जा सकता है. नीतीश मिश्रा से पर्यटन विभाग और नितिन नवीन से विधि विभाग लिए जाने की चर्चा है.
Also Read: दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद एक्शन में BJP! 4 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी पर अंतिम मुहर
बजट को लेकर अहम बैठकें भी होंगी
नवनियुक्त मंत्री आज ही अपना कार्यभार संभालेंगे और बजट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 28 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें 3 मार्च को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे. अब आज देखना होगा कि किसे कौन सा विभाग मिलता है और क्या यह फेरबदल बिहार की राजनीति में कोई नया समीकरण बनाएगा.