14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल -खारिज के 68 प्रतिशत मामलों का निबटारा किया गया है

विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने दाखिल-खारिज संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि उनके मंत्री बनने में देरी हो गयी ,

राजस्व मंत्री बनने में देरी हो गयी, नहीं तो कार्रवाई पहले हो जाती : दिलीप जायसवाल

संवाददाता,पटना

विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने दाखिल-खारिज संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि उनके मंत्री बनने में देरी हो गयी , नहीं तो कार्रवाई पहले हो जाती. अब इस प्रकार के मामले को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दाखिल -खारिज के 68 प्रतिशत मामलों का निबटारा किया गया है. लोकसभा चुनाव के कारण दाखिल -खारिज के मामले में देरी हुई है. सभी डीसीएलआर और समाहर्ता को निर्देश दिया गया है कि दो-तीन माह में लंबित दाखिल -खारिज के मामलों का अत्यधिक मामलों का निबटारा कर लिया जायेगा.

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने बताया कि दाखिल- खारिज के मामले में गड़बड़ी करनेवाले 180 अंचलाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है, जबकि 139 अंचलाधिकारियों के वेतन रोके गये हैं. अभी तक कितने को ट्रैप किया गया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि बेगूसराय जिला के गठपुरा अंचल के सुजानपुर मौजे के थाना नंबर 122 , राहुल नगर से रामपुर महंथ की अधिशेष जमीन पर 1992 से बसे गरीबों को अदालत के आदेश आने तक विस्थापित नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें