– फलों की उत्पादकता में 21.26 और सब्जियों की 22.08 फीसदी बढ़ी – वर्ष 2007-08 में बने पहले कृषि रोडमैप के बाद उत्पादन में हुआ जबरदस्त इजाफा संवाददाता, पटनाराज्य में फलों के उत्पादन में 40.52 फीसदी और सब्जियों के प्रोडक्शन में 67.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं फलों की उत्पादकता में 21.26 फीसदी और सब्जियों की उत्पादकता 22.08 प्रतिशत बढ़ी है. तीसरे कृषि रोड मैप के बाद सब्जियों और फलों के उत्पादन और उत्पादकता दोनों में जबरदस्त इजाफा हुआ है. लगभग 17 वर्षों में ये वृद्धि हुई है. कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पहले कृषि रोडमैप वर्ष 2007-08 के पहले राज्यभर में फलों का उत्पादन 45.36 लाख एमटी हुआ करता था. तीसरे कृषि रोडमैप में अब ये बढ़कर 169.25 लाख एमटी हो गया है. पहले कृषि रोडमैप में फलों की उत्पादकता 136.9 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर थी. अब तीसरे कृषि रोडमैप के बाद ये बढ़कर 194.6 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है