पटना : राजधानी स्थित श्री कृष्णापुरी थाने के शशि पैलेस में सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी देव कुमार के 102 नंबर फ्लैट से चोरों ने करीब दो लाख नकद व आठ लाख के गहने की चोरी कर ली. चोरों ने इतनी चालाकी से घटना को अंजाम दिया कि अपार्टमेंट के गार्ड को भनक तक नहीं लग पायी. हालांकि चोरों के फ्लैट में घुसने की तसवीर सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आ गयी है.
देव कुमार पौधारोपण के कार्य से जुड़े हैं और इनका कार्यालय पुनाईचक में है. देव कुमार 12.40 बजे अपने फ्लैट से पुनाईचक स्थित कार्यालय चले गये. वहां से अपने एक स्टाफ को कुछ सामान लाने के लिए पौने दो बजे फ्लैट पर भेजा. स्टाफ जब वहां पहुंचा, तो पाया कि मेन गेट से लेकर तमाम कमरों के ताले टूटे पड़े थे. अलमारी भी खुली पड़ी थी और सारे सामान बिखरे पड़े थे. उसने तुरंत देव कुमार को सूचना दी. वे आनन-फानन में पहुंचे और जांच में 10 लाख की संपत्ति चोरों के हाथ लगने की बात सामने आयी.
सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज से यह जानकारी मिली है कि चोर रात 1.06 बजे पर फ्लैट के अंदर घुसे और मात्र 11 मिनट के अंदर ही घटना को अंजाम देकर 1.17 बजे निकल गये. चोरों ने घटना को पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिया है.