पटना : नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित नये मंत्रिमंडल में सबसे अधिक यादव जाति के विधायकों को जगह मिली है. दूसरे नंबर पर दलितों और अल्पसंखयकों को नये मंत्रिमंडल में जगह मिली है. दलित वर्ग से पांच और अल्पसंख्यक वर्ग से चार विधायकों को मंत्री पद दिया गया है. राजपूत और कुश्वाहा समाज के तीन-तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. कुर्मी जाति से खुद नीतीश कुमार तो नई सरकार के मुखिया बने ही हैं, श्रवण कुमार को भी इस जाति से नये मंत्रिमंडल में पुन: जगह पाने में सफलता मिली है.
नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में ब्राम्हण,भूमिहार और धानुक जाति के एक-एक विधायक को ही मंत्रिमंडल में जगह मिली है. वहीं दलित वर्ग से पांच और अल्पसंख्यक वर्ग से चार विधायकों को मंत्री पद मिला है.
नये मंत्रिमंडल में दलित वर्ग को तव्वजो देने में नीतीश कुमार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. नये मंत्रिमंडल में पांच दलितों को जगह मिली है. ब्राम्हण जाति से महज एक को मंत्री बनाया गया है. भूमिहार और धानुक जाति के एक-एक विधायक को ही मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है. केवट जाति के दो विधायकों को मंत्री बनाया गया है.
जानिए, किसी जाति से कौन से मंत्री नये मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं-
मंत्री जाति
नीतीश कुमार (मुख्य मंत्री) कुर्मी
तेजस्वी प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव
अब्दुव बारी सिद्दकी अल्पसंख्यक
विजेंद्र यादव यादव
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भूमिहार
अशोक चौधरी पासी
श्रवण कुमार कुर्मी
जय कुमार सिंह राजपूत
आलोक कुमार मेहता कुश्वाहा
चंद्रिका रॉय यादव
अवधेश कुमार सिंह राजपूत
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा कुश्वाहा
महेश्वर हजारी पासवान
अब्दुल जलील मस्तान अल्पसंखयक
राम विचार रॉय यादव
शिवचंद्र राम दलित
मदन मोहन झा ब्राम्हण
शैलेश कुमार धानुक
कुमारी मंजू वर्मा कुश्वाहा
संतोष कुमार निराला दलित
डा. अब्दुल गफूर अल्पसंख्यक
चंद्रशेखर यादव
खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद अल्पसंख्यक
मुनेश्वर चौधरी पासी
मदन सहनी केवट
कपिलदेव कामत केवट
अनिता देवी राजपूत
विजय प्रकाश यादव