पटना : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 20 नवंबर को महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को न्योता भेजा था. जिसेउन्होंने स्वीकार कर लियाहैऔर समारोह में शामिल होनेको लेकर अपनी सहमति दे दी है.
राहुलगांधी के समारोह में शामिल होने की सहमति मिलने परबुधवार को एसपीजी ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल गांधी मैदान पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.गौरहो कि बिहार चुनाव में महागंठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है. चुनाव में कांग्रेस को भारी सफलता मिली है. नीतीश के नेतृत्व में बननेवाली सरकार में सभी दलों को शामिल होना है. इस लिहाज से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आना लाजमी है. शपथ ग्रहण समारोह में लालू प्रसाद भी उस मंच पर रहेंगे. वे 20 नवंबर को दिल्ली से पटना पहुंचने पर हवाई अड्डा से सीधे शपथ ग्रहण समारोह स्थल गांधी मैदान जायेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति के बाद राहुल गांधी सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जायेंगे. सदाकत आश्रम में वे कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्यों सहित विधायकों से मिलेंगे.