10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी नहीं, वेंकैया व रुडी होंगे शामिल

पटना : लगातार तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां शुक्रवार को होने वाले राज्य की नयी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों नेआज बताया कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से फोन पर बात की […]

पटना : लगातार तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां शुक्रवार को होने वाले राज्य की नयी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों नेआज बताया कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से फोन पर बात की और उन्हें गांधी मैदान में आगामी 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया. हालांकि भाजपा के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना नहीं है. लेकिन पार्टी की ओर से इस समारोह में वेंकैया नायडू व राजीव प्रताप रुडी शामिल होंगे.

चार दिन का छठ समारोह आज सुबह संपन्न हो जाने के बाद नीतीश कुमार ने आज कई प्रतिष्ठित नेताओं को खुद फोन किया और उन्हें नयी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. बिहार जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री को आमंत्रित करना एक राजनीतिक शिष्टाचार है अौर इसमें शामिल होने के लिए आना अथवा न आना उनपर निर्भर है.

इस आमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष संजय मयूख ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने ‘पूर्व निर्धारित कार्यक्रम’ के कारण संभवत: इसमें शिरकत नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और केंद्रीय राज्य मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: राजीव प्रताप रुढी केंद्र सरकार की ओर से इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. गत आठ नवंबर को जब चुनाव नतीजे आये थे उसी दिन मोदी ने कुमार को बिहार में महागठबंधन की जीत पर बधाई दी थी.

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कुमार ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य केंद्रीय मंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि बहुत संभव है कि पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

गौर हो कि बिहार में जदयू, राजद और कांग्रेस तीनों दलों के बीच गठबंधन को ठोस रुप देने में और नीतीश कुमार को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नामित करने में राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने इस धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में आठ जगह चुनावी रैलियां भी की.

वहीं,भाजपा के खिलाफ विभिन्न दलों के बीच बन रही एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, तरुण गोगोई और अखिलेश यादव जैसे कई अन्य मुख्यमंत्रियों के भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने की उम्मीद है. समाजवादी पार्टी के मैनपुरी से सांसद और लालू प्रसाद के दामाद तेज प्रताप यादव ने भी पुष्टि की है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे अपनी सास राबडी देवी द्वारा की गई छठ पूजा में शामिल होने के लिए यहां आये हुये हैं.

नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस कार्यक्रम में भाजपा के विरोधी विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित कर इसे एक महाआयोजन बनाना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें