10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने नीतीश की लोकप्रियता का लाभ उठाया- चौधरी

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार पर आज कहा कि वर्ष 2005 और 2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कारण जदयू को फायदा नहीं हुआ बल्कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता और विश्वसनीयता का लाभ भाजपा ने उठाया. चौधरी ने […]

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार पर आज कहा कि वर्ष 2005 और 2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कारण जदयू को फायदा नहीं हुआ बल्कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता और विश्वसनीयता का लाभ भाजपा ने उठाया.

चौधरी ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले दो सालों से जब से जदयू ने भाजपा से नाता तोड़ा तबसे हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के सभी प्रांतीय और केंद्रीय नेता यह जताने की कोशिश करते रहे हैं कि भाजपा ने ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और यह उसका त्याग था जो उन्हें नेता मान लिया. चौधरी ने कहा कि जदयू की ओर से बार-बार स्पष्ट किया गया कि यह नीतीश कुमार की लोकप्रियता और विश्वसनीयता थी जिसके आधार पर भाजपा को भी फायदा हुआ और उसे 90 से अधिक सीटें वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में मिलीं. इसे मानने को भाजपा तैयार नहीं थी.

चौधरी ने कहा कि इसकी परीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में हो गयी और आज नीतीश कुमार अपने सर्वमान्य एवं विश्वसनीय व्यक्तित्व के बल पर नए सहयोगियों के साथ एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के परिणाम से भाजपा को पता चल गया होगा कि नीतीश कुमार के बगैर उसकी क्या ताकत है. चौधरी ने आरोप लगाया कि इस चुनाव में भाजपा ने तीन दलों से घोषित तौर और दो पार्टियों से अघोषित तौर पर समझौता किया लेकिन बिहार की जनता ने उनकी सभी ‘साजिशों’ और ‘हवाबाजी’ को नकार दिया और इस चुनाव में मोदी का करिश्माई व्यक्तित्व भी उसे नहीं उबार सकी.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद भाजपा को अहसास हो गया होगा कि नीतीश कुमार उनके कारण मुख्यमंत्री बने थे कि भाजपा की ताकत और विधायकों की संख्या नीतीश के कारण बढी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel