पटना : बिहार चुनाव में बड़ी जीत के बाद महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार 20 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.इसकेपहले नीतीश कुमार को अपने मंत्रिपरिषद के लिए मंत्रियों का चयन करना है. गौर हो कि जदयू-राजद-कांग्रेस के महागंठबंधन को इस बार बिहार की जनता नेभारीबहुमतसे जिताया है और गंठबंधन को 178 सीटें मिली हैं.
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना में शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं, सूत्रों के मुताबिक,मंत्रिपरिषदके लिए मंत्रियाेंके चयनको लेकर नीतीश कुमार अपने पुराने फॉर्म्युले को अपना सकते हैं. इसकेतहत हर पांच विधायकों पर एक मंत्री चुना जाएगा.नयी सरकार के दीवाली और छठ के महत्वपूर्ण त्योहारों के बाद ही शपथ लेने के कयास लगाये जा रहे हैं.
उधर,सूत्रों की माने तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने दो में से एक बेटे के लिए मंत्री पद मांग सकते हैं. लालू के दोनों बेटेतेजप्रताप एवं तेजस्वी पहली बार विधायक बने हैं. इससे पहले 27 साल के तेज प्रताप और 26 साल के तेजस्वी यह पहले ही कह चुके हैं कि वे नीतीश कुमार सरकार में मंत्री बनने के लिए तैयार हैं.उल्लेखनीय है कि बिहार ने इस महागंठबंधन को 178 सीटें मिली हैं.