पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिले की 14 सीटों पर 59.02 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. इस बार पुरुष वोटरों की तरह महिलाओं ने भी लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिले के 60.4 फीसदी पुरुष तो 57.87 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. हालांकि, राजधानी के शहरी मतदाता पिछली बार की तरह ही कुछ हद तक उदासीन नजर आये. जबकि, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान बिक्रम विधानसभा में 69.49 फीसदी हुआ. इसी तरह मसौढ़ी में 69.11, फतुहा में 69.27, मनेर में 67.76 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि, शहरी इलाकों का आंकड़ा इसके विपरीत है. कुम्हरार में 40.17, बांकीपुर में 41.32 और दीघा में 42.76 फीसदी रहा. कुल मिलाकर शहरी क्षेत्रों में 50 प्रतिशत का आंकड़ा भी छूना एक चुनौती बना रहा. जिले में पुरुषों ने महिलाओं से लगभग 2.25 फीसदी अधिक मतों का प्रयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

