पटना सिटी: सूबे में विकास कार्य को रोकने में भाजपा परिवर्तन की बातें करती है. अब कहने को कुछ भी नहीं बचा है, तो नकारत्मक अभियान चलाती है. बिहार में कानून का राज रहा है और रहेगा. यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मंगल तालाब स्थित सिटी स्कूल मैदान परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
पटना साहिब विधानसभा में राजद प्रत्याशी संतोष मेहता के पक्ष में चुनाव प्रचार को आये मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश चलाने के बदले बिहार पर कब्जा की चिंता कर रहे हैं. स्थिति ऐसी ही रही तो मोदी के नेतृत्व में भाजपा बिहार में पंचायत चुनाव भी लड़ेगी. प्रधानमंत्री का मुख्यालय दिल्ली नहीं, बल्कि पटना बन गया है. उनके केंद्रीय मंत्री बिहार में डेरा डाल चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
भाजपा भारतीय जुमला पार्टी रखना चाहिए
मुख्यमंत्री ने नसीहत देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अब नाम बदल भारतीय जुमला पार्टी रखना चाहिए. मुख्यमंत्री ने एक लाख 25 करोड़ के विशेष पैकेज को भी री-पैकेजिंग बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे दिन की बात कर सत्ता में आने वाली भाजपा ने थाली से दाल को गायब कर दिया है, अब तरकारी भात खाइए या माड़ भात. मुख्यमंत्री ने कहा वो लालू जी के साथ पहले भी थे, अब भी है. पटना साहिब के प्रत्याशी नंदकिशोर यादव पर हमला बोलते हुए पटना साहिब का विकास कुछ भी नहीं हुआ, पहले नंदकिशोर जी प्रशंसा करते थे, अब निंदा करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहारी के स्वाभिमान पर चोट बरदाश्त नहीं होगा. समाज को तोड़ने व माहौल बिगाड़ने वालों से बचें़ सभा में मंत्री विजय चौधरी समेत गठबंधन के कई नेता उपस्थित थे.
महागंठबंधन का रोड शो और नुक्कड़ सभा
दीघा से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन ने जदयू, राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को रोड शो किया. दीघा घाट से बांस कोठी, कुर्जी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी होते हुए गोसाईं टोला, मैनपुरा, बोरिंग रोड आदि इलाके में भी घूमा. इसका नेतृत्व प्रत्याशी के भाई राजेश कुमार डब्लू कर रहे थे. प्रत्याशी राजीव रंजन उत्साही कार्यकर्ताओं के साथ लोगों का अभिवादन कर रहे थे. उधर, छात्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रत्युष नंदन के नेतृत्व में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अकील हैदर के नेतृत्व में पिछले तीन दिनों से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.