10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आचार संहिता उल्लंघन मामला : लालू-मोदी से मिले जवाब पर आयोग में मंथन जारी

पटना : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग को लालू प्रसाद और सुशील कुमार मोदी के मिले जवाब पर चुनाव आयोग में मंथन जारी है़ आयोग जल्द ही कार्रवाई का निर्णय लेगी़ निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा कि इन मामलों में आयाेग के स्तर […]

पटना : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग को लालू प्रसाद और सुशील कुमार मोदी के मिले जवाब पर चुनाव आयोग में मंथन जारी है़ आयोग जल्द ही कार्रवाई का निर्णय लेगी़ निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा कि इन मामलों में आयाेग के स्तर पर जो निर्णय होगा, उसे लागू किया जायेगा़
बेगूसरय जिला प्रशासन द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में लगाये धारा के विरोध में निर्वाचन विभाग के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत करने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले में भी आयोग ही निर्णय लेगी़ लालू प्रसाद पर कोर्ट द्वारा चारा घोटाला के आरोपी होने के बाद ही श्री शाह के चारा चोर कहने पर मुकदमा संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में है़ कोर्ट के निर्णय पर ही कुछ कहा जायेगा़
तीसरे चरण के लिए 625 ने किया नोमिनेशन : तीसरे चरण के लिए नोमिनेशन के लिए गुरुवार आखिरी दिन है़ इस चरण में अब तक 625 लोगों ने नोिमनेशन किया है़
9.62 लाख रुपये जब्त और 11 हजार लीटर शराब बरामद : बुधवार को आयोग के निर्देश चली छापेमारी अभियान में 11 हजार लीटर शराब बरामद किया गया़
वहीं पश्चिम चंपारण से 7.95 लाख, गोपालगंज से 59 हजार रुपये और सारण से 1.87 लाख रुपये जब्त किया गया है़ सरकारी और निजी भवनों पर दिवाल लेखन या पोस्टर साटने के मामले में 20 और वाहनों के दुरुपयोग के 17 मामले दर्ज किये गये हैं.
1439 हथियार जमा कराने और नौ अवैध हथियार की जब्ती की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वाहनों की जांच के दौरान 18.46 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है़ वहीं उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 114 जगहों पर छापेमारी की गयी़ इस छापेमारी में 44 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
आयोग ने इन पर मांगा था जवाब
– देश रहे या नहीं रहे यदुवंशियों सावधान, सारा चढ़ाई आपलोगों पर है़
– जब तबला बजेगा धीन धीन एक आदमी पर बैठेगा तीन तीन. ये लडा़ई बैकवर्ड फारवर्ड की़
– दंगा भी करा देगा़ माई के आवतापूजा कौनो के दारू पिया के आने बछरू के गोड़ कटवा के आने फेक दीही, मुसलिम भाई के मसजिद में कहीं सुअर कटवा के ओंहने फेंक देगा़
– बोलिय हमारे कृष्ष्ण भगवान को, हमारे देवता को ई बोला की जो जेल जाते हैं वो खराब चीज सीख कर आते हैं. कृष्ण भगवान का जन्म जेल में हुआ था तो वो खराब सीखकर आये थे.
– मोबाइल लेकर बताया गया कि मोबाइल में एनीमेशन से जर्सी गाय बना देगा, मुसलिम बना देगा नकली, हाथ में हथियार थमा देगा़ गईया के पकड़ के ला रहा है, मशीन में से पकड़ के पोंछिया पीछे स पकड़ के पटक देता है फिर उसको काट देता है़ गाय का खून फैल जाता है़ फिर एक बटन टीप के सबको भेज देता है और कहता है कि देखाे काट रहा है मुसलमान गाय.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel