पटना :बिहारविधानसभा चुनाव में कालेधन और शराब का इस्तेमाल रोकने का मुख्य चुनाव आयोग का निर्देश रंग लाने लगा है. मंगलवार को प्रशासन के अभियान के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 7.6 लाख रुपये नगदी और 30,365 लीटर शराब बरामद की गई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अररिया जिले से 3.96 लाख रुपये, वैशाली जिले से 1.53 लाख रुपये, सारण जिले से 1.16 लाख रुपये और औरंगाबाद जिले से 94,900 रुपये की नगदी जब्त की गई है. वहीं अवैध देशी-विदेशी शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में प्रशासन ने 30,365 लीटर शराब बरामद की है.
वहीं राज्य में 15 हथियार और 61 कारतूस भी बरामद किए गए, जबकि 121 लाइसेंसी हथियारों की पड़ताल की गई और 901 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी सूचना के 635 गैर जमानती वारंट की तामील की गई और वाहनों की जांच के दौरान 12.76 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं.