7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने जेटली को लिखा पत्र, केंद्रीय संसाधनों में हिस्सेदारी को लेकर जतायी चिंता

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत राज्य को केंद्रीय करों में दी जाने वाली हिस्सेदारी को लेकर चिंता जतायी है, साथ ही उन्होंने बिहार के विकास के प्रति ‘दृढ प्रतिबद्धता’ को लेकर वित्तमंत्री को धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने […]

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत राज्य को केंद्रीय करों में दी जाने वाली हिस्सेदारी को लेकर चिंता जतायी है, साथ ही उन्होंने बिहार के विकास के प्रति ‘दृढ प्रतिबद्धता’ को लेकर वित्तमंत्री को धन्यवाद भी दिया है.
उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री को कल लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं बिहार के विकास और यहां के जनता की भलाई के लिये केंद्र सरकार की दृढ प्रतिबद्धता जताये जाने को लेकर आपको धन्यवाद देता हूं.हालांकि व्यवहार में काफी कुछ वांछनीय है जो आता हुआ फिलहाल दिखाई नहीं पडता।’ नीतीश ने दावा किया कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर प्रस्तावित कर विभाजन राज्य सरकार की चिंता दूर नहीं हुई है.
उन्होंने दावा किया कि विभाज्य संसाधनों में से कोष के क्षैतिज वितरण से बिहार को निराशा हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सांख्यिकी रुप से ऐसा जान पडता है कि 14वें वित्त आयोग ने विभाज्य संसाधनों से जो सिफारिश की है, वह 13वें वित्त आयोग द्वारा आबंटित संसाधन से 136 प्रतिशत अधिक है. लेकिन दोनों आबंटन आंकडा बिल्कुल भी तुलनीय नहीं है.’ उन्होंने कहा कि आयोग ने स्वयं यह रेखांकित किया है कि केंद्र सरकार से राज्यों को होने वाले सकल हस्तांतरण में वृद्धि की गुंजाइश काफी कम है, जो कुछ किया गया है कि वह कुल स्थानांतरण में संरचनात्मक बदलाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें