पटना: भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बार फिर पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई. दिल्ली से लौटने के बाद नीतीश जब पटना एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तभी भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे थे. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को देखा और अपनी-अपनी गाड़ियों से उतर कर गर्मजोशी के साथ गले मिले. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा विमान पकड़ने के लिए एयरपोर्ट में चले गये और मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये.
बीते दिनों नीतीश कुमार के आवास पर जाकर मुलाकात करने से उत्पन्न विवादों के कुछ ही दिन बाद आज पटना एयरपोर्ट पर शत्रुघ्न सिन्हा का सामना नीतीश कुमार हो गया और दोनों एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी के साथ मिले. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किये जाने पर खबरों में आ रही अटकलों पर अपनी सफाई दी थी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज भी मैं पूरी तरह से भाजपा में हूं. लेकिन पाला बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पाला बदलूंगा रहुंगा या निकाला जाउंगा यह वक्त बताएगा.
उन्होंने कहा कि नीतीश से मेरे व्यक्तिगत संबंध है इसलिए उनसे मिला. सिन्हा ने कहा कि वह नीतीश से कई बार इस तरह की मुलाकात कर चुके हैं. यह पूछे जाने पर की जेडीयू ने आपको पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है उसके बारे में आप क्या कहेंगे. फिलहाल जेडीयू में जाने का कोई इरादा नहीं है. सीएम पद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुङो सीएम बनने की न कोई इच्चा है और न ही अपेक्षा. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को देश के सबसे बेहतर और जानदार मुख्यमंत्री बताया था.