पटना: किशनगंज के बीएसफ कैंप में बहाली के लिए दौड़ में शामिल होने गये एक युवक की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक के पेट व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक एसएससी जीडी भर्ती में शामिल होने के लिए गया जिला के कोजी थाना स्थित मुड़ेरा गांव का निवासी श्याम नारायण उर्फशिकु बीते 30 जून को किशनगंज पहुंचा था. एक जुलाई को किशनगंज बीएसएफ कैंप में दौड़ के दौरान वह गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद बीएसएफ कर्मियों ने उसे अस्पताल भेजने के बदले नजदीकी थाना को सौंप दिया. होश में आने पर युवक की किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों से बहस हो गई. इसके बाद पुलिस वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी एवं नजदीकी स्टेशन के पास फेंक दिया.
काफी देर बाद होश में आने पर सीकु दोबारा बीएसएफ कैंप पहुंचा और अपना सामान लेकर अपने भाई के पास पटना स्थित सैदपुर हॉस्टल आया. उसने भाई और दोस्तों को अपनी पूरी कहानी बताई. घटना के बाद से युवक की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. इसके बाद उसे पटन के एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया है. जहां उसे अंदरूनी चोटें आने की बात बताई गई है.

