17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश पर टिप्पणी के कारण रालोसपा सांसद के खिलाफ मामला दर्ज

पटना : जदयू के एक नेता ने राजग के घटक दल राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण कुमार द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ गत 27 जून को की गई छाती तोड़ने वाली टिप्पणी को लेकर उनके विरुद्ध मंगलवार को मुकदमा दर्ज करवाया. इस टिप्पणी को लेकर जदयू एवं राजद नेताओं […]

पटना : जदयू के एक नेता ने राजग के घटक दल राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण कुमार द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ गत 27 जून को की गई छाती तोड़ने वाली टिप्पणी को लेकर उनके विरुद्ध मंगलवार को मुकदमा दर्ज करवाया. इस टिप्पणी को लेकर जदयू एवं राजद नेताओं में विरोध बढ़ रहा है.

जहानाबाद जिला जदयू नेता एवं मगध विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सदस्य चन्द्रिका प्रसाद यादव ने जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाशंकर सिंह की अदालत में यह मुकदमा दर्ज करवाया. भाजपा एवं लोजपा नेताओं की उपस्थिति में 27 जून को अरुण कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान नीतीश के खिलाफ उक्त टिप्पणी की थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के चलते बाढ एवं मोकामा इलाकों में एक विशिष्ट जाति (भूमिहार) को निशाना बनाया जा रहा है.

रालोसपा नेता ने कहा, हमने भी चूड़ी नहीं पहन रखी है और हम अपने सम्मान को क्षति पहुंचाने के कारण मुख्यमंत्री की छाती तोड़ देंगे. जदयू नेता ने अपनी शिकायत में राजद से निष्कासित नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की टिप्पणियों को भी शामिल किया है जिसमें उन्होंने राजद प्रमुख को दुर्योधन एवं कंस बताया था. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी समाज में तनाव फैलाने के मकसद से की गई थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने रालोसपा नेता की टिप्पणी टीवी में सुनी और उसे अखबार में भी पढ़ा जिसके बाद उन्होंने इसके खिलाफ अदालत जाने का निर्णय किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel