17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ikkis Release Date: धुरंधर की दहाड़ से बची ‘इक्कीस’, मेकर्स ने आखिरी वक्त पर बदली रिलीज डेट, अब इस दिन आएगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

Ikkis Release Date: अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली गई है. अब यह फिल्म 25 दिसंबर की बजाय 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जानें वजह.

Ikkis Release Date Changed: अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे 1 जनवरी 2026 को रिलीज करने का फैसला लिया है.

मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बदलाव की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. पोस्ट में लिखा गया, “कुछ हीरो कम उम्र में ही शहीद हो जाते हैं. सिनेमाघरों में साहस का अनुभव करें. #इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है.”

25 दिसंबर को रिलीज करने से क्यों होता नुक्सान?

क्रिसमस वीक बॉक्स ऑफिस के लिहाज से पहले से ही काफी भीड़भाड़ वाला माना जा रहा है. एक तरफ जहां ‘धुरंधर’ लगातार सिनेमाघरों में मजबूत पकड़ बनाए हुए है. वहीं हॉलीवुड की मेगा फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी 19 दिसंबर 2025 को भारत में बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है.

ऐसे में 25 दिसंबर को ‘इक्कीस’ के रिलीज होने पर स्क्रीन और प्राइम शोज मिलने में मुश्किल आ सकती थी. यही वजह है कि मेकर्स ने फिल्म को जनवरी के पहले हफ्ते में शिफ्ट करने का फैसला लिया.

1 जनवरी 2026 की सोलो रिलीज का फायदा

नए साल के पहले दिन रिलीज होने से ‘इक्कीस’ को एक सोलो थिएटर विंडो मिलेगी. इससे मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों पर बेहतर शो टाइमिंग, ज्यादा स्क्रीन्स और पहले दिन से मजबूत बॉक्स ऑफिस मोमेंटम मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि यह यह पहला मौका नहीं है जब निर्माता दिनेश विजान ने बेहतर बॉक्स ऑफिस असर के लिए रिलीज डेट बदली हो. इससे पहले 2017 में, ‘बाहुबली 2’ के साथ क्लैश से बचने के लिए ‘हिंदी मीडियम’ की रिलीज डेट बदली गई थी, जिसका फिल्म को बड़ा फायदा मिला. इसी तरह, 2024 में ‘छावा’ को ‘पुष्पा 2’ से अलग रिलीज विंडो देकर 2025 में शानदार थिएटर रन मिला.

जल्द रिलीज होगा फाइनल ट्रेलर

फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स 19 दिसंबर 2025 को ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी में हैं.

दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स की प्रस्तुत की गई इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. ‘इक्कीस’ दर्शकों के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Border 2: टीजर लॉन्च पर वरुण धवन ने को-एक्टर दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की, बोले- उन्होंने फिल्म के लिए खून-पसीना बहाया है

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel