Ikkis Release Date Changed: अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे 1 जनवरी 2026 को रिलीज करने का फैसला लिया है.
मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बदलाव की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. पोस्ट में लिखा गया, “कुछ हीरो कम उम्र में ही शहीद हो जाते हैं. सिनेमाघरों में साहस का अनुभव करें. #इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है.”
This new year, gift yourself courage.
— Maddockfilms (@MaddockFilms) December 17, 2025
Final #Ikkis trailer drops this weekend in theatres. A new chapter unfolds in legendary director Sriram Raghvan’s first war film.
The true story of India’s youngest Param Vir Chakra Awardee, Second Lt. Arun Khetarpal. Some heroes die young.… pic.twitter.com/NaiEHPSOBm
25 दिसंबर को रिलीज करने से क्यों होता नुक्सान?
क्रिसमस वीक बॉक्स ऑफिस के लिहाज से पहले से ही काफी भीड़भाड़ वाला माना जा रहा है. एक तरफ जहां ‘धुरंधर’ लगातार सिनेमाघरों में मजबूत पकड़ बनाए हुए है. वहीं हॉलीवुड की मेगा फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी 19 दिसंबर 2025 को भारत में बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है.
ऐसे में 25 दिसंबर को ‘इक्कीस’ के रिलीज होने पर स्क्रीन और प्राइम शोज मिलने में मुश्किल आ सकती थी. यही वजह है कि मेकर्स ने फिल्म को जनवरी के पहले हफ्ते में शिफ्ट करने का फैसला लिया.
1 जनवरी 2026 की सोलो रिलीज का फायदा
नए साल के पहले दिन रिलीज होने से ‘इक्कीस’ को एक सोलो थिएटर विंडो मिलेगी. इससे मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों पर बेहतर शो टाइमिंग, ज्यादा स्क्रीन्स और पहले दिन से मजबूत बॉक्स ऑफिस मोमेंटम मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि यह यह पहला मौका नहीं है जब निर्माता दिनेश विजान ने बेहतर बॉक्स ऑफिस असर के लिए रिलीज डेट बदली हो. इससे पहले 2017 में, ‘बाहुबली 2’ के साथ क्लैश से बचने के लिए ‘हिंदी मीडियम’ की रिलीज डेट बदली गई थी, जिसका फिल्म को बड़ा फायदा मिला. इसी तरह, 2024 में ‘छावा’ को ‘पुष्पा 2’ से अलग रिलीज विंडो देकर 2025 में शानदार थिएटर रन मिला.
#BreakingNews… DINESH VIJAN'S WISE MOVE – 'IKKIS' SHIFTS TO 1 JAN 2026…
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 17, 2025
⭐️ 2017: #HindiMedium smartly shifted to a later date once #Baahubali2 locked its release.
⭐️ 2024: #Chhaava avoided a direct clash with #Pushpa2 and moved to 2025.
The postponement of #HindiMedium and… pic.twitter.com/Oc1Ha9pZJn
जल्द रिलीज होगा फाइनल ट्रेलर
फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स 19 दिसंबर 2025 को ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी में हैं.
दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स की प्रस्तुत की गई इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. ‘इक्कीस’ दर्शकों के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस मानी जा रही है.

