21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद से हमारा मतभेद नहीं, सीटों के बंटवारे पर होगी बात, गंठबंधन में कांग्रेस भी रहेगी : नीतीश कुमार

पटना : वरिष्ठ जदयू नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी की राष्ट्रीय जनता दल से सीटों के तालमेल पर बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय जनता दल से किसी तरह का मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दोनों दलों […]

पटना : वरिष्ठ जदयू नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी की राष्ट्रीय जनता दल से सीटों के तालमेल पर बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय जनता दल से किसी तरह का मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दोनों दलों की ओर से तीन-तीन सदस्यों की समिति बनायी गयी है. नीतीश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त गठजोड में कांग्रेस भी शामिल रहेगी.
नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से अपनी मुलाकात पर भी प्रतिक्रिया दी. नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष हैं और प्रमुख नेता हैं.
नीतीश कुमार ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री पद उनके लिए मुद्दा नहीं है. उन्होंने इस मुद्दे पर कोई सीधी टिप्पणी से इनकार किया. नीतीश कुमार ने कल शाम दिल्ली से लौटने के सवाल पर कहा कि उनका सोमवार को नियमित जनता दरबारहोता है, ऐसे में कल शाम उनके लिए दिल्ली से अंतिम फ्लाइट से लौटना जरूरी था.
उन्होंने कहा कि अगर वे दिल्ली में नहीं है, तो कोई फर्क नहीं पडता है और पार्टी के लोग इस विषय में बातचीत को आगे बढायेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे बीच सिर्फ गंठबंधन को लेकर बात नहीं हुई थी, बल्कि मर्जर तक बात हुई थी. उन्होंने कहा कि आपसी एकता के लिए हमारे बीच सहमति हुई है न कि बिखराव के लिए.
उन्होंने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के भावी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी. बताया कि अभी पार्टी नेतृत्व जिला स्तरीय नेताओं से मिल रहा है. इसके बाद किसान प्रकोष्ठ के नेताओं व फिर युवा इकाई से विचार विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ भूमि बचाओ धरना भी देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें