12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद और मुलायम आज बनेंगे समधी, हवाई जहाज से बरात लेकर पहुंचेंगे तेज प्रताप

पटना/इटावा. लालू प्रसाद की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम सिंह यादव के पोते व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव गुरुवार को नयी दिल्ली में सात फेरे लेंगे. शादी का कार्यक्रम होटल अशोका में होगा. तेज प्रताप हवाई जहाज से बरात लेकर पहुंचेंगे. इसके लिए सैफई हवाई पट्टी से दो हवाई जहाज और एक हेलीकॉप्टर गुरु वार […]

पटना/इटावा. लालू प्रसाद की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम सिंह यादव के पोते व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव गुरुवार को नयी दिल्ली में सात फेरे लेंगे. शादी का कार्यक्रम होटल अशोका में होगा. तेज प्रताप हवाई जहाज से बरात लेकर पहुंचेंगे. इसके लिए सैफई हवाई पट्टी से दो हवाई जहाज और एक हेलीकॉप्टर गुरु वार को उड़ान भरेंगे. नयी दिल्ली में बरात की अगवानी लालू प्रसाद के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी करेंगे.

नीतीश कुमार गुरुवार की दोपहर तीन बजे की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे. बरात में दिल्ली, मुंबई के कई उद्योगपति, राजनेता और फिल्म जगत की कई हस्तियां भी शामिल होंगी.

उधर, इस शादी को लेकर तेज प्रताप का गांव सैफई बुधवार को मंगलमय हो गया. सीएम अखिलेश यादव शाम करीब 4:30 बजे सैफई पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. उनके घर पर ही तेज प्रताप का मंडप समारोह हुआ. गांव को पूरा सजाया गया है. गुरु वार की सुबह साढ़े नौ बजे तेज प्रताप का निकरासी का कार्यक्र म होगा. तेज प्रताप की बरात दोपहर दो बजे सैफई की बंजरहार हवाई पट्टी से रवाना होगी. दोनों हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर यहां करीब 12 बजे आ जायेंगे. सभी बराती हवाई जहाज से दिल्ली के होटल अशोका पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें