27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 प्रतिशत यात्री वाहन और 50 प्रतिशत स्कूली वाहनों में अब भी नहीं लगा लाइव ट्रैकिंग डिवाइस

परिवहन विभाग यात्री परिचालन और स्कूल परिचालन को लेकर कई नियम बना चुका है, लेकिन सच्चाई यह है कि इन नियमों का पालन पटना में थोड़ा और बाकी जिलों में 50 प्रतिशत से भी कम हो रहा है.

परिवहन विभाग के निर्देशों का नहीं होता जिलों में पालन, 40 प्रतिशत स्कूलों की गाड़ियों में अभी तक नहीं लगा पुलिस कोड संवाददाता, पटना परिवहन विभाग यात्री परिचालन और स्कूल परिचालन को लेकर कई नियम बना चुका है, लेकिन सच्चाई यह है कि इन नियमों का पालन पटना में थोड़ा और बाकी जिलों में 50 प्रतिशत से भी कम हो रहा है. इसके बावजूद इन नियमों का पालन नहीं करते हुए धड़ल्ले से गाड़ियां चल रही हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में चल रही 30 प्रतिशत बसों या यात्री वाहनों सहित 50 प्रतिशत स्कूली वाहनों में वीएलटीडी बटन एक्टिव नहीं है. वहीं, 40 प्रतिशत से अधिक स्कूल गाड़ियां और छोटे यात्री वाहनों में पुलिस का कोड, ड्राइवर का नंबर और नाम तक नहीं लिखा है. नियम नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई, गाड़ियों की होगी जब्ती परिवहन विभाग ने उपकरण लगाने की धीमी गति को देखते हुए निर्णय लिया है कि जिस गाड़ी में सिस्टम को नहीं लगाया होगा, उन गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और प्रदूषण प्रमाणपत्र भी नहीं बनेगा. यह उपकरण औटो छोड़ कर बस, कैब , टैक्सी सहित अन्य गाड़ियों में लगाया जाना है. विभाग ने जिलों को निर्देशित किया है कि नियमानुसार सभी गाड़ियों में व्हीकल लोकशन ट्रैकिंग डिवाइस और पुलिस कोड अनिवार्य कराया जाये. ऐसा नहीं करने पर गाड़ियों की जब्ती करें और नियमानुसार जुर्माना करने का आदेश दिया है. वाहनों की लोकेशन की रियल टाईम पता लगाना आसान व्हीकल लोकशन ट्रेकिंग डिवाइस द्वारा इमरजेंसी अलर्ट, ओवर स्पीडिंग तथा उपकरण के साथ छेड़छाड़ या तोड़े जाने पर अलर्ट प्राप्त हो सकेगा. वाहन के लोकेशन की रियल टाइम जानकारी प्राप्त हो रही है. जियो फैंसिंग एवं सॉफ्टवेयर के माध्यम से वाहन के हर मूवमेंट को मैप पर देखा जा रहा है.साथ ही,वाहन मालिक भी सॉफ्टवेयर द्वारा अपने वाहनों की स्थिति का पता कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel