आरा-मोहनिया, राजगीर बाइपास, शेखपुरा अंतर्गत सरमेरा से लखीसराय जिला के सीमा पर स्थित पचना ग्रीनफील्ड बाइपास शामिल संवाददाता, पटना राज्य में छह सौ करोड़ रुपये की लागत से तीन बाइपास का निर्माण होगा. इसमें आरा-मोहनिया, राजगीर बाइपास, शेखपुरा अंतर्गत सरमेरा से लखीसराय जिला के सीमा पर स्थित पचना ग्रीनफील्ड बाइपास शामिल है. इन सभी बाइपास के बनने से स्थानीय इलाकों में आवागमन बेहतर होगा. इन सभी बाइपास का जल्द निर्माण शुरू करने के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया था. इसके बाद राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी के बाद पथ निर्माण विभाग ने इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार पथ प्रमंडल कोचस अंतर्गत कोचस में आरा-मोहनिया सड़क पर करीब 12.25 किमी लंबाई में बाइपास का निर्माण होगा. इसकी अनुमानित लागत करीब 54 करोड़ नौ लाख 41 हजार रुपये है. पचना ग्रीनफील्ड बाइपास का होगा निर्माण पथ प्रमंडल शेखपुरा अंतर्गत सरमेरा से लखीसराय जिला के सीमा पर स्थित पचना (भदौस) ग्रीनफील्ड बाइपास का करीब 21.5 किमी लंबाई में निर्माण किया जायेगा. इसकी अनुमानित लागत 481 करोड़ 83 लाख 58 हजार रुपये है. इसके बन जाने से नालंदा और लखीसराय के बीच आवागमन में लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. आवागमन की सुविधा अधिक बेहतर हो जायेगी. हसनपुर से राजगीर खेल अकादमी मोड़ तक फोरलेन पथ प्रमंडल हिलसा के तहत एनएच-82 के किमी 77 यानी हसनपुर गांव से राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी मोड़ भाया राजगीर बाइपास सड़क का दो लेन से फोरलेन चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके लिए अनुमानित लागत करीब 139 करोड़ 14 लाख 70 हजार रुपये है. इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी तक आवागमन की सुविधा बेहतर हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है