16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27000 शिक्षकों की नई पोस्टिंग तय, 16 से 31 दिसंबर तक पसंदीदा स्कूलों में होगी तैनाती, देखें पूरी प्रक्रिया

Bihar Teacher Transfer: इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर वाले 27 हजार से अधिक शिक्षकों की नई तैनाती प्रक्रिया तेज हो गई है. 16 से 31 दिसंबर के बीच शिक्षकों को उनकी पसंद के स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी. इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर विकल्प लेने से लेकर स्कूल बंटवारे की पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर से होगी.

Bihar Teacher Transfer: बिहार के सरकारी स्कूलों के 27171 शिक्षकों की तैनाती 16 से 31 दिसंबर के बीच उनकी पसंद के स्कूलों में कर दी जायेगी. इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर इन शिक्षकों से 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक पांच-पांच प्रखंडों के विकल्प मांगे जायेंगे. यह विकल्प जिलों की तरफ से लिये जायेंगे. इसके आधार पर 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रखंड आवंटित कर दिये जायेंगे. इसके बाद स्कूली आवंटन की कवायद शुरू की जायेगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर से मार्गदर्शिका जारी कर दी है.

कितने शिक्षकों को मिला था विकल्प

विधानसभा चुनाव के पहले प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन लिया गया था. उस समय ट्रांसफर के लिए 41684 शिक्षकों ने तीन-तीन जिलों का विकल्प दिये थे. इसके बाद 24732 शिक्षकों को विकल्प वाले जिले आवंटन कर दिये गये.

जिन शिक्षकों को मांगे गये जिलों में कोई नहीं मिला तो फिर अन्य तीन जिलों का विकल्प के साथ एक बार फिर आवेदन मांगे गये. इसमें 9849 शिक्षकों ने आवेदन किये थे. इसमें से दो दिन पहले 2439 शिक्षकों को जिला आवंटन मिला. इस तरह कुल मिलाकर कुल 27,732 शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिये गये हैं.

शिक्षकों की तरफ से दिये गये प्रखंडों के विकल्प में से किसी एक प्रखंड का आवंटन मिलेगा. इसके बाद स्कूलों को आवंटित किया जायेगा. जिन शिक्षकों को चुने गये पांच प्रखंडों में रिक्ति नहीं होगी, उन्हें जिला के अंदर अन्य प्रखंडों में रिक्ति के अनुसार भेजा जायेगा. ऐसे शिक्षक प्रखंड का विकल्प नहीं भरेंगे. उनका जिला आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी तेजस्वी को अकेलेपन से निकलने में मदद करें, जानिए क्यों जदयू नेता ने दी सलाह

सॉफ्टवेयर से किया जायेगा स्कूलों का आवंटन

अपर मुख्य सचिव ने जारी निर्देश में बताया है कि पांच-पांच प्रखंड लिये जाने के बाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित स्थापना समिति की तरफ से सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रखंडों में शिक्षकों की रिक्ति को ध्यान में रखते हुए विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की जायेगी.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel