संवाददाता, पटना आइआइटी पटना के 26 प्री-फाइनल इयर स्टूडेंट्स का चयन गूगल में समर इंटर्नशिप के लिए हुआ है. यह अब तक का सर्वाधिक चयन है, जो संस्थान के इतिहास में एक नया कीर्तिमान है. चयनित छात्रों में 15 छात्र और 11 छात्राएं शामिल हैं. ये सभी विद्यार्थी मई से जुलाई 2025 के बीच गूगल में 12 सप्ताह की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप करेंगे. आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह चयन न केवल छात्रों की प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि संस्थान में लैंगिक संतुलन और समावेशिता के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, समर्पण और संस्थान द्वारा प्रदान किये गये प्रेरणादायक वातावरण का परिणाम है. संस्थान के डीन (प्रशासन) प्रो एके ठाकुर, सीसीडीसी अध्यक्ष डॉ एनके तोमर और सह-अध्यक्ष डॉ ऋषव सिंह ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इसे संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और समग्र विकास पर केंद्रित दृष्टिकोण का परिणाम बताया. प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी कृपाशंकर सिंह ने बताया कि गूगल की चयन प्रक्रिया अत्यंत प्रतिस्पर्धी रही. इसमें प्रारंभिक ऑनलाइन मूल्यांकन के बाद दो चरणों के तकनीकी साक्षात्कार शामिल थे. चयनित छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न की भूमिका दी गयी है. इंटर्नशिप के लिए चयनित छात्रों में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (बीटेक) से 16, मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग (बीएस) से पांच, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (बीटेक) से चार और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (बीटेक) से एक छात्र शामिल हैं. अमेजन ने भी संस्थान के 2026 ग्रेजुएट बैच से 24 छात्रों का चयन समर इंटर्नशिप के लिए किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है