पटना में अगमकुआं थाना के कुम्हरार चाणक्य नगर के पास निर्माणाधीन मकान में बने सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी. राघोपुर स्थित पश्चिम पहाड़पुर गांव निवासी किशन राय के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार और रामनरेश राय के 35 वर्षीय पुत्र रामबाबू राय की मौत इस हादसे में हुई है.
अस्पताल लेकर गए, नहीं बची जान
पुलिस ने मृतक श्रमिकों के शव का पंचनपामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है.अगमकुआं थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों श्रमिक की मौत हो गयी है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी. फिलहाल घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन हो रही है.
दोनों चचेरे भाई थे, दबने से हुई मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे. सोमवार की सुबह घर से दोनों साइड पर काम करने के लिए पहुंचे थे. इसी बीच में सैप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान दोनों दब गए. हालांकि दोपहर को जब दोनों श्रमिकों की खोज हुई,तब मामला सामने आया. इसके बाद दोनों को एनएमसीएच लाया गया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने मृत बता दिया. दोनों के दबे होने का मामला सामने आने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी थी.
परिजनों में मातम, इलाके में सन्नाटा
दोनों मजदूरों की मौत की खबर से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है. वहीं, कुम्हरार इलाके में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग इस घटना को लेकर गहरी संवेदना जता रहे हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों.
Also Read: पटना को ITC ग्रुप की बड़ी सौगात, राजधानी के इस इलाके में भी बनेगा शानदार 5 स्टार होटल

