21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना को ITC ग्रुप की बड़ी सौगात, राजधानी के इस इलाके में भी बनेगा शानदार 5 स्टार होटल

ITC Hotel Patna: पटना को ITC ग्रुप की ओर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इनकम टैक्स गोलंबर स्थित पाटलिपुत्रा अशोका होटल परिसर में जल्द ही भव्य 5 स्टार होटल का निर्माण होगा. इससे राजधानी की सूरत बदलेगी और पर्यटन व कारोबार दोनों को नई पहचान मिलेगी.

ITC Hotel Patna: पटनावासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी. पर्यटन विभाग ने ITC होटल्स लिमिटेड के साथ करार किया है, जिसके तहत शहर के इनकम टैक्स गोलंबर स्थित पाटलिपुत्रा अशोका होटल परिसर में एक अत्याधुनिक 5 स्टार होटल का निर्माण होगा. लंबे समय से बंद पड़े इस स्थल पर अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होटल खड़ा होगा.

पाटलिपुत्रा अशोका की जगह नया रूप

कभी चर्चित रहा पाटलिपुत्रा अशोका होटल कोरोना काल से पहले बंद हो गया था. महामारी के दौरान यह जगह वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल हुई. अब सरकार ने पीपीपी मोड पर जमीन लीज़ कर यहां ITC ग्रुप को आमंत्रित किया है. पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह होटल इतना आकर्षक होगा कि लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेगा.

पटना के सेंटर में खुलेगा 5 स्टार होटल

इनकम टैक्स गोलंबर पटना का केंद्रीय इलाका है. यहां से डाकबंगला चौराहा, सचिवालय, गांधी मैदान, जंक्शन और एयरपोर्ट सभी बेहद करीब हैं. ऐसे में होटल का निर्माण न सिर्फ पर्यटकों बल्कि बिजनेस और कॉर्पोरेट यात्रियों के लिए भी लाभकारी साबित होगा.

नए होटलों की भी तैयारी

पर्यटन सचिव ने बताया कि पटना में दो और 5 स्टार होटलों की योजना पर काम चल रहा है. गांधी मैदान स्थित पुराने बस स्टैंड और आर ब्लॉक के पास सुल्तान पैलेस को भी बड़े होटल ग्रुप्स को देने की योजना है.

पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार

करीब 20 साल से पटना में 5 स्टार होटल के विस्तार की चर्चा थी, लेकिन योजनाएं अटकी रहीं. अब ITC जैसे प्रतिष्ठित ग्रुप का आना इस लंबे इंतजार को खत्म करेगा. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम न केवल पर्यटन को गति देगा बल्कि स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा.

Also Read: बिहार वोटर लिस्ट में नेपाली नागरिकों के नाम से मचा हड़कंप, 43 लोगों को भेजा गया नोटिस

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel