संवाददाता, पटना बिहार राज्य फसल सहायता योजना (खरीफ 2024 मौसम) के लिए आये आवेदनों का सत्यापन करा लिया गया है. इस योजना के लिए राज्यभर से कुल 959502 (नौ लाख 59 हजार 502) किसानों ने आवेदन किये थे. इनमें इस 266023 (दो लाख 66 हजार 23) आवेदकों के आवेदन सही पाये गये. राज्य के 1061 ग्राम पंचायतों से लाभुक किसानों का चयन हुआ है. इन किसानों को वास्तविक उपज दर में 20% तक ह्रास होने पर प्रति हेक्टेयर 7,500 और 20 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति पर 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर सहायता राशि मिलेगी. दोनों स्थिति में अधिकतम दो हेक्टेयर तक के लिए सहायता राशि सरकार देगी. इस योजना से लाभ पाने के लिए बीते वर्ष सात सितंबर से 18 नवंबर तक आवेदन किया गया था. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद स्वीकृत लाभुक किसानों को सहायता राशि का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जायेगा. रबी 2024-25 मौसम में फसलों की क्षति के लिए 21 अप्रैल तक आवेदन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है