Advertisement
कांग्रेस-जदयू ने श्रीकृष्ण सिंह की जयंती साथ मनायी
पटना : कांग्रेस और जदयू ने स्वतंत्रता सेनानी और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 127वीं जयंती साथ मनाते हुए भाजपा पर आज प्रहार किया कि प्रदेश में सिर उठाने वाली ताकतों को मिलकर नीचा कर देंगे. कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि समाज को बांटने का प्रयास कर […]
पटना : कांग्रेस और जदयू ने स्वतंत्रता सेनानी और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 127वीं जयंती साथ मनाते हुए भाजपा पर आज प्रहार किया कि प्रदेश में सिर उठाने वाली ताकतों को मिलकर नीचा कर देंगे.
कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि समाज को बांटने का प्रयास कर रही शक्तियां के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे. बुद्धि और दिमाग का उपयोग राजनीति को ठीक दिशा दिये जाने के लिये करेंगे.
मांझी ने केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुये कहा कि केंद्र से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है. केंद्र को विकास कार्यों से जुडी योजनाओं के लिए जहां 18 हजार करोड रुपये देना था, पर उसने मात्र आठ हजार करोड रुपये ही दिए हैं.
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि श्रीबाबू :श्रीकृष्ण सिंह: के कार्यकाल के दौरान बिहार ने विकास की उंचाईयों को छुआ. उनकी सोच थी कि विकास नहीं होगा तो आमदनी नहीं बढेगी, जीवन स्तर नहीं बढेगा.
समारोह के बाद पत्रकारों से मीरा ने जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन के बारे में कहा कि हम एकजुट हैं और एकजुट रहेंगे. यहां अगला विधानसभा चुनाव हम साथ मिलकर लडेंगे.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी जोशी ने कहा कि श्रीबाबू जननेता थे. देश के निर्माण के लिये नेता नहीं जननेता की जरुरत है. उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि सभी को साथ मिलकर पांव पसार रही नई चुनौती का सामना करना चाहिए.
जोशी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बिहार को विकसित करने की जो सोच जनता के समर्थन से ही संभव है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने पटना के संस्कृत महाविद्यालय का नामकरण डॉ श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर किए जाने तथा बिहार विश्वविद्यालय में श्रीकृष्ण बाबू की आदमकद प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement