9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में बंद दो फ्लैटों से 20 लाख की चोरी

दानापुर : बीती मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने रूपसपुर थाने के गोला रोड स्थित सुचित्रागृहम अपार्टमेंट के बंद फ्लैट 301 व 501 का ताला तोड़कर करीब 20 लाख से अधिक संपत्ति चोरी कर ले गये. गृहस्वामी के भाई दीपक कुमार मिश्र ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. अपार्टमेंट […]

दानापुर : बीती मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने रूपसपुर थाने के गोला रोड स्थित सुचित्रागृहम अपार्टमेंट के बंद फ्लैट 301 व 501 का ताला तोड़कर करीब 20 लाख से अधिक संपत्ति चोरी कर ले गये. गृहस्वामी के भाई दीपक कुमार मिश्र ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद हो गयी है. गृहस्वामी आशीष के भाई दीपक ने बताया कि मेरे भाई के फ्लैट में चोर करीब 15 लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये हैं. उन्होंने बताया कि मेरे भाई आशीष कुमार सीआरपीएफ में कोलकाता में कार्यरत हैं. दीपक कुमार मिश्र रामनगरी रोड आशियाना निवासी ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे फ्लैट के लोगों ने सूचना दी कि आपके भाई के फ्लैट का ताला टूटा हुआ है.
सूचना पाकर जब फ्लैट पहुंचे तो देखा की दोनों कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है. गोदरेज व आलमीरा का लॉकर टूटा हुआ था. उन्होंने बताया कि चोरों ने 20 हजार नकद, एक सोने की चेन, अंगूठी, झुमका, कानबाली समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. उन्होंने बताया कि इसी अपार्टमेंट के फ्लैट 301 निवासी व बैंक मैनेजर अतीश कुमार गौड़ के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गये. बैंक मैनेजर पूरे परिवार के साथ रांची में रहते हैं.
उनके आने के बाद चोरी गयी संपत्ति के बारे में जानकारी मिलेगी. प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें