36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : लॉज में रहनेवाले छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

पटना सिटी : बहादुरपुर थाना के रामपुर रोड धोबी घांट मुहल्ला स्थित राजकुमार के लॉज में रह कर स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र सौरव (20वर्ष) की संदिग्ध मौत हो गयी है. मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉज के कमरे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा […]

पटना सिटी : बहादुरपुर थाना के रामपुर रोड धोबी घांट मुहल्ला स्थित राजकुमार के लॉज में रह कर स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र सौरव (20वर्ष) की संदिग्ध मौत हो गयी है. मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉज के कमरे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक छात्र के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
मृतक के शरीर पर किसी तरह के निशान ंव कमरे में सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार की दोपहर शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों फतुहा में मृतक छात्र का दाह संस्कार किया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर रात लगभग साढ़े 12 बजे लॉज मालिक व बहादुरपुर थाना की पुलिस ने सौरव के मौत की सूचना दी. इसके बाद परिवार के लोग यहां पहुंचे.
नालंदा जिला के चंडी थाना के कल्याणपुर बाली गांव निवासी कृषक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बड़ा पुत्र सौरव बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ाई व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह कमरे में अकेले रहता था. परिजनों ने बताया कि दो भाइयों व एक बहन में सौरव बड़ा था. दो दिन पहले ही वह गांव में फुटबॉल खेलने के दौरान छोटे भाई गौरव का हाथ टूट जाने की स्थिति में उसका उपचार करा, खुद के लिए एक माह का राशन लेकर लौटा था.
इसके बाद यह घटना हुई. परिजनों ने यह भी बताया कि सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा दे रही बहन से परीक्षा से जुड़े विषय पर बातचीत की. परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि उनका व पुत्र का किसी से अदावत नहीं है.फिर उसकी मौत कैसे हुई कहा नहीं जा सकता. पुलिस मामले में जांच पड़ताल की बात कह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें