21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से डीइओ कार्यालय का घेराव करेंगे शिक्षक

पटना : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बिहार के साढ़े चार लाख शिक्षक बुधवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. पटना में पदस्थापित नियमित शिक्षक मनोज कुमार व मुस्तफा हुसैन की बर्खास्तगी के आदेश के बाद आक्रोशित शिक्षकों ने 23 प्रखंडों में आक्रोश मार्च निकाला. बर्खास्तगी व एफआइआर जैसे […]

पटना : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बिहार के साढ़े चार लाख शिक्षक बुधवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. पटना में पदस्थापित नियमित शिक्षक मनोज कुमार व मुस्तफा हुसैन की बर्खास्तगी के आदेश के बाद आक्रोशित शिक्षकों ने 23 प्रखंडों में आक्रोश मार्च निकाला. बर्खास्तगी व एफआइआर जैसे कार्रवाई का शिक्षकों ने जमकर विरोध किया और नारे भी लगाये. शिक्षकों ने कहा कि अगर जल्द आदेश वापस नहीं लिया गया तो, आज से बिहार के सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी ऑफिस का शिक्षक घेराव करेंगे. आंदोलन को और उग्र कर दिया जायेगा.
इस आंदोलन की सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी. बुधवार देर शाम आंदोलन को तेज करने के लिए बैठक हुई. बैठक में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, शिवेंद्र पाठक, रुपेश रंजन, संतोष कुमार सिंह, डॉ रवि शंकर कुमार एवं बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना जिला इकाई के संयोजक प्रेमचंद्र उपस्थित रहे.
कार्रवाई से आंदोलन को और बल मिला
वहीं, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य संयोजक ब्रजनंदन शर्मा व बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के अध्यक्ष प्रदीप राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पटना जिला में दो नियमित शिक्षक मनोज कुमार व मोहम्मद मुस्तफा आजाद के बर्खास्तगी का आदेश एवं विभिन्न जिलों में आंदोलनरत हड़ताल पर गये शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर घृणित काम है. हिटलरशाही नहीं चलेगी. इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा. इससे शिक्षक डरने वाले नहीं हैं.
हड़तालियों को कारण बताओ नोटिस जारी
पटना : डीइओ ज्योति कुमार ने कई हड़ताली शिक्षकों को शोकॉज जारी किया है. मध्य विद्यालय राघोपुर बिहटा के शिक्षक आनंद मिश्रा, मध्य विद्यालय महाराज घाट चौक के शिक्षक वीरेंद्र यादव, कन्या मध्य विद्यालय, बांकीपुर के शिक्षक प्रेमचंद्र नीरज व मध्य विद्यालय रेवा मसौढ़ी के शिक्षक रामेश्वर शर्मा को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. सभी शिक्षकों से डीइओ ने 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.
डीइओ की सुरक्षा को ले डीएम-एसपी को निर्देश
पटना : पटना के डीइओ के साथ हाथापाई के बाद गृह विभाग ने सभी डीएम व एसपी से कहा है कि मांग पर डीइओ को सुरक्षा दी जाये. इस आशय का पत्र गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जारी किया है.
परीक्षा के बाद शिक्षकों से हो सकती है बात
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी मैट्रिक परीक्षा करानी है. परीक्षा निबट जाने के बाद इस मामले में बातचीत की जा सकती है. परीक्षा तक हम कुछ नहीं करेंगे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस तरह की समस्याओं का हल बातचीत से ही निकलेगा. सरकार हमेशा इसके लिए तैयार थी. अभी परीक्षाएं हड़ताली शिक्षकों के असहयोग के बाद भी अच्छी तरह संचालित हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें