Advertisement
पटना : ओलिंपियाड वाले छात्र बाद में देंगे बोर्ड परीक्षा
पटना : सीबीएसइ इंटरनेशनल ओलिंपियाड में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षा बोर्ड बाद में लेगा. सीबीएसइ के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सभी स्कूलों को पत्र जारी किया है. पत्र में कहा है कि ऐसे छात्र जिनकी परीक्षा ओलंपियाड की तारीख के साथ लड़ रही है, उन सभी स्टूडेंट्स की परीक्षा बाद में ली […]
पटना : सीबीएसइ इंटरनेशनल ओलिंपियाड में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षा बोर्ड बाद में लेगा. सीबीएसइ के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सभी स्कूलों को पत्र जारी किया है. पत्र में कहा है कि ऐसे छात्र जिनकी परीक्षा ओलंपियाड की तारीख के साथ लड़ रही है, उन सभी स्टूडेंट्स की परीक्षा बाद में ली जायेगी.
इसके साथ ही सभी स्कूल ऐसे स्टूडेंट्स की डिटेल्स भेजें. इसके साथ में होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन के रिकमेंडेशन के साथ रीजनल ऑफिस 10 दिनों के अंदर भेजनी होगी. ऐसे सभी लोगों की परीक्षाएं री-शेड्यूल्ड की जायेगी और उनकी परीक्षा एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच ली जायेगी.
इन सभी स्टूडेंट्स की परीक्षा कंपार्टमेंटल के साथ नहीं ली जायेगी, क्योंकि कंपार्टमेंटल में उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति मिलती है, जिन्हें मेन परीक्षा में कंपार्टमेंटल लगता है. सीबीएसइ के अनुसार खेल और अन्य शैक्षणिक प्रतियोगिताओं को प्रोमोट करने के लिए सीबीएसइ ने यह व्यवस्था की है. ऐसे छात्र जो इंटरनेशनल ओलिंपियाड में रिप्रजेंट करेंगे उनकी जर्नी डेट के साथ ही उनकी परीक्षा बाद में होगी.
बिना प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के भी प्राइवेट कैंडिडेट को अनुमति : सीबीएसइ परीक्षा में प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर शामिल हो रहे स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. कहा है कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सभी सेंटर सुप्रीटेंडेंट को निर्देश दिया गया है कि प्राइवेट कैंडिडेट को तब भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दें, जब उनके एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर नहीं हैं.
परीक्षा में दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा में छूट लेने के लिए डिसएबिलिटी लेवल को क्लियरली स्पेसिफाइ करते हुए मेडिकल सर्टिफिकेट सबमिट करना होगा. इसके बाद ही उन्हें परीक्षा में छूट मिलेगी. सीबीएसइ ने डिसएबिलिटी क्राइटेरिया को भी स्कूलों को भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement