Advertisement
पटना : तीन शिफ्टों में कचरे का उठाव, करायी गयी फॉगिंग
बकरी बाजार व बैरिया डंपिंग यार्ड में कचरा किया जा रहा डंप, चार से पांच दिनों में शहर होगा साफ पटना : निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की छह दिनों से हड़ताल के कारण शहरों में जमा कचरे की सफाई तीन शिफ्टों में हो रही है. सभी अंचलों में कचरा का उठाव करने के साथ-साथ […]
बकरी बाजार व बैरिया डंपिंग यार्ड में कचरा किया जा रहा डंप, चार से पांच दिनों में शहर होगा साफ
पटना : निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की छह दिनों से हड़ताल के कारण शहरों में जमा कचरे की सफाई तीन शिफ्टों में हो रही है. सभी अंचलों में कचरा का उठाव करने के साथ-साथ फॉगिंग करायी गयी. बेहतर तरीके से सफाई अभियान चलाने को लेकर प्रभारियों की तैनाती कर जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वीआइपी इलाके में जमा कचरे का उठाव कर लिया गया है. मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगाने का भी काम हुआ.
फॉगिंग भी करायी गयी. वहीं, गली-माेहल्लों से भी कचरे का उठाव हो रहा है. अपर नगर आयुक्त सफाई शीला ईरानी ने बताया कि सफाई का काम शिफ्टों में शुरू हुआ है. सफाई अभियान में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के अलावा, सड़कों पर से जमा कचरा का उठाव व फॉगिंग की व्यवस्था की गयी है.
कचरा का उठाव कर बकरी बाजार व बैरिया स्थित डंपिंग यार्ड में डंप किया जा रहा है. शहर में जमा कचरे का पूरी तरह से उठाव में अभी समय लगेगा. चार से पांच दिनों में पूरी तरह से शहर साफ होने की संभावना है. अभी भी बोरिंग रोड, एएन कॉलेज, बसावन पार्क, चिरैयाटांड पुल के नीचे, राजा बाजार, एसपी वर्मा रोड, मखनिया कुआं, मीठापुर सब्जी मंडी, यारपुर, पटना जंक्शन, दिनकर गोलंबर, राजेंद्र नगर, नाला रोड, लंगर टोली, दरियापुर गोला, गोसांई टोला, पटेल नगर सहित अन्य मुख्य सड़कों पर कचरे का अंबार अभी भी है.
तैनात किये गये प्रभारी : नूतन राजधानी अंचल में अपर नगर आयुक्त स्थापना देवेंद्र तिवारी को सफाई व्यवस्था बहाल करने के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.
कंकड़बाग अंचल में सफाई अभियान की मॉनीटरिंग हेतु अपर नगर आयुक्त सफाई शीला ईरानी को जिम्मेदारी मिली है. बांकीपुर अंचल में वरीय प्रभारी पदाधिकारी उप नगर आयुक्त नूरुल हक शिवानी बनाये गये हैं. पटना सिटी अंचल में उप नगर आयुक्त राकेश कुमार झा, पाटलिपुत्र अंचल में उप नगर आयुक्त पूनम कुमारी, अजीमाबाद अंचल में निबंधक डॉ महेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
सफाई अभियान के लिए सभी अंचलों में तैनात किये गये प्रभारी l सभी अंचलों में शुरू हुई सफाई
दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार की रात से ही युद्ध स्तर पर सफाई का काम शुरू हो गया था. रविवार को अवकाश के बावजूद सभी अंचलों में कर्मियों ने सफाई का काम किया. नूतन राजधानी अंचल में 430 मजदूरों को लगा कर सफाई की जा रही है.
शाम तक छह हाइवा व 210 टीपर कचरा बकरी बाजार में गिराया गया. वहीं, चार वार्डों में भी फॉगिंग की गयी. पाटलिपुत्र अंचल में 683 सफाईकर्मियों ने काम शुरू की. 78 हाइवा व 78 टीपर से कचरा बकरी बाजार स्थित डंपिंग ग्राउंड भेजा गया. कंकड़बाग अंचल में 530 मजदूरों की मदद से तीन शिफ्टों में काम हो रहा है. अजीमाबाद व पटना सिटी अंचल में भी प्रभारी पदाधिकारियों की देखरेख में सफाई करायी जा रही है.
निलंबित सफाई निरीक्षक काम पर लौटे
साथ ही बांकीपुर अंचल के 12 और पटना सिटी अंचल के तीन सहित कुल 15 सफाई निरीक्षकों का निलंबन भी वापस हो गया. अंचल में 580 मजदूरों को काम पर लगाया गया. 35 हाइवा, 36 ओपन टीपर, छह कॉम्पैक्टर व 58 टाटा 407 से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement