Advertisement
दानापुर से 27 दिनों से लापता युवक का शव नदी से बरामद
दानापुर : पिछले 13 जनवरी से घर से लापता युवक राकेश राम का शव रविवार को कचहरी घाट के पास पानी में पड़ा मिला. शव पूरी तरह से सड़ गया था.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने उसकी बंडी देख पहचान की. […]
दानापुर : पिछले 13 जनवरी से घर से लापता युवक राकेश राम का शव रविवार को कचहरी घाट के पास पानी में पड़ा मिला. शव पूरी तरह से सड़ गया था.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने उसकी बंडी देख पहचान की.
अस्पताल परिसर में मृतक की मां रीना देवी व बहन समेत परिजनों रोते-बिलखते हुए कह रही थी कि बेटवा के दुश्मनवा मार देलक. बताया जाता है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबाकरपुर कृषि फार्म निवासी विनय राम का पुत्र राकेश राम (21 वर्ष) पिछले 13 जनवरी से घर से निकला था. उसके बाद वह नहीं लौटा. विनय ने बताया कि राकेश मजदूरी करता था. विनय ने बताया कि शनिवार की देर शाम पुत्री को पता चला कि कचहरी घाट में कोई शव नदी में पड़ा हुआ है.
सुबह घाट पर पहुंचे तो उसकी बंडी देख पहचान राकेश राम के रूप में की. विनय ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उसे किसी ने हत्या कर नदी में फेंक दिया है. शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की कोई सूचना परिवार वालों द्वारा नहीं दी गयी थी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कचहरी घाट से सड़ी गली अवस्था में शव बरामद किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement